ट्रंप के फैसले के बाद क्रिप्टो मार्केट में रौनक, बिटकॉइन में 8% से अधिक की उछाल
- BTC Rate: ट्रंप ने टैरिफ में 90 दिनों की रोक की घोषणा की, जिसके बाद गुरुवार को बिटकॉइन की कीमत 8% से अधिक बढ़कर 81,700 डॉलर के पार पहुंच गई।

Bitcoin Price Today: ट्रंप के टैरिफ में 90 दिनों की रोक के ऐलान के बाद गुरुवार को बिटकॉइन की कीमत 8% से अधिक बढ़कर 81,700 डॉलर के पार पहुंच गई। ट्रेड टेंशन से परेशान निवेशकों को राहत मिलते ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने इंट्राडे में $83,541 का शिखर छुआ।
हालांकि, व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि सभी आयातों पर 10% का टैरिफ जारी रहेगा। इसके साथ ही, चीन से आयात पर टैरिफ 125% कर दिया गया। जबकि, बीजिंग ने अमेरिकी सामानों पर 84% शुल्क लगाया था।
बता दें सुबह 9:50 बजे के करीब बिटकॉइन $81,740 (₹67 लाख से अधिक) पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले 24 घंटे में 8.1% की बढ़त दर्शाता है। इथेरियम 12.6% चढ़कर $1,613 और वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण 8.3% बढ़कर $2.59 ट्रिलियन हो गया।
किस क्रिप्टो में कितना आया उछाल
कॉइनमार्केटकैप के अनुसार इथेरियम में करीब 12 पर्सेंट की तेजी देखी गई। एक्सआरपी में 12.7% की वृद्धि हुई, सोलाना में 11% की वृद्धि हुई, बीएनबी में 5.6% की वृद्धि हुई, कार्डानो में 11% की वृद्धि हुई, जबकि ट्रॉन, डॉगकोइन, चेनलिंक, एवलांच, स्टेलर, सुई, हेडेरा और शीबा इनु में 5% से 14% तक की वृद्धि हुई।
कॉइनमार्केटकैप डेटा के अनुसार बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.621 ट्रिलियन डॉलर हो गया, जिससे क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 62.58% तक पहुंच गई है। दैनिक ट्रेडिंग वॉल्यूम 49% बढ़कर 78.76 अरब डॉलर हो गया है, जिसमें 94.72% हिस्सा स्टेबलकॉइन्स का रहा।
क्या कह रहे मार्केट एक्सपर्ट्स
Mudrex के सह-संस्थापक अलंकार सक्सेना ने कहा, "ट्रंप के टैरिफ पर 90 दिन की रोक से निवेशकों को राहत मिली है। SEC के नए चेयर पॉल एटकिंस की नियुक्ति और इथेरियम ईटीएफ विकल्पों को मंजूरी से संस्थागत निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। बिटकॉइन $100,000 तक पहुंच सकता है।"
Pi42 के सीईओ अविनाश शेखर ने कहा, "टैरिफ रोक और नियामक स्पष्टता से क्रिप्टो को मुख्यधारा में अपनाने का रास्ता साफ हुआ है।" हालांकि, कुछ विशेषज्ञ सतर्क हैं। गिओटस के सीईओ विक्रम सुब्बुराज ने कहा, "बिटकॉइन $88,000 के स्तर तक पहुंचने से पहले मौजूदा स्तर पर कंसॉलिडेट हो सकता है।"
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।