Prime Minister Modi s Security 4 000 Personnel Deployed for Event in Varanasi प्रधानमंत्री के रूट पर हो कड़ी निगरानी , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPrime Minister Modi s Security 4 000 Personnel Deployed for Event in Varanasi

प्रधानमंत्री के रूट पर हो कड़ी निगरानी

Varanasi News - वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 10 April 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री के रूट पर हो कड़ी निगरानी

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने बुधवार रात छावनी स्थित कैंप कार्यालय पर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ प्री-ब्रिफिंग में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 06 एसपी, 08 एडिशनल एसपी, 33 सीओ सहित चार हजार पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात होंगे। कार्यक्रम स्थल में प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा, वीवीआईपी मार्ग पर भी चेकिंग-फ्रिस्किंग होगी।

कार्यक्रम स्थल के पास अस्थाई पार्किंग में वाहनों को खड़ा कराने के लिए कहा। बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों, वीवीआईपी मार्ग पर रूफ-टॉप ड्यूटी रहेगी। सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत ब्रीफ करने को कहा। कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। पुलिसकर्मी अच्छे टर्न-आउट, आई-कार्ड/ड्यूटी-कार्ड के साथ निर्धारित समय पर ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा। कार्यक्रम स्थल और मार्ग में भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का प्रयोग करने को कहा। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।