सांप काटने से बुजुर्ग की मौत
पोठिया। निज संवाददाता सांप काटने से बुजुर्ग कीसांप काटने से बुजुर्ग कीसांप काटने से बुजुर्ग कीसांप काटने से बुजुर्ग कीसांप काटने से बुजुर्ग कीसांप काट

पोठिया। पोठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसियारी पंचायत में 60 वर्षीय व्यक्ति की सांप काटने से इलाज के दौरान सदर अस्पताल इस्लामपुर में मौत हो गई। ग्रामीण मो़ इजहार ने बताया कि बुधवार को करीब 11 बजे कुसियारी पंचायत के पानवाड़ा वार्ड संख्या 10 निवासी मो.तमसुद्दीन मवेशी का चारा देने के लिए पुआल लेने गया। जैसे ही पुआल निकाल रहा था कि अंगुली में विषैले सांप ने काट लिया। सांप को देखते ही तमसुद्दीन चिल्लाने लगा, तब तक परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजनों द्वारा तमसुद्दीन को पश्चिम बंगाल स्थित इस्लामपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर, परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी सफुरा खातून की रोरोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी सफुरा खातून सहित चार पुत्र व दो पुत्री का परिवार छोड़ गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।