मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा पर निकाली कलश यात्रा
पोटका के मदनसाई में बुधवार को ग्रामथान हरि मंदिर और मां मनसा मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित सुधांशु शेखर मिश्रा ने धार्मिक रीति रिवाज से पूजा...

पोटका, संवाददाता। प्रखंड के सानग्राम पंचायत अंतर्गत मदनसाई में बुधवार को नवनिर्मित ग्रामथान हरि मंदिर एवं मां मनसा मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह पंडित सुधांशु शेखर मिश्रा के निर्देशन में धार्मिक रीति रिवाज व वैदिक मंत्रोच्चार से मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा किया। इसके पूर्व सैकड़ों महिलाओं ने रायपुर गुड़रा नदी तट से बाजे गाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि पार्षद सूरज मंडल, मनोज सरदार, मुखिया अभिषेक सरदार, पोल्टू मंडल, पंसस छवि दास व विनोती सी, पूर्व पंसस सधत सी, विधाधर देव, विभूति भूषण देव, प्रदीप देव, आनंद दास, जितेन ज्योतिषी, दीपक ज्योतिषी, संदीप देव, क्षेत्र मोहन देव,रमणी थैयाल, सदानंद तैयार, संतोष टिपरा, अवनी कांत नामता, गांधी टिपरा, रजनी देव,कैशव तुंग,सुबल थैयाल, बुद्धेश्वर देव, आनंद देव,जामिनी देव,उत्पल देव,कमल तैयार, राहुल देव, चित्रसेन देव, रंजन देव सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।