एडीजे समेत दो स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों का आयोजित हुआ विदाई समारोह
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, विधि संवाददाता। जनपद न्यायालय के एडीजे व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समेत

संतकबीरनगर, विधि संवाददाता। जनपद न्यायालय के एडीजे व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समेत दो स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों का जिले के अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय के सभागार में बुधवार को विदाई समारोह आयोजित किया। अधिवक्ताओं ने स्थानांतरित एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार सिंह व न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय मेंहदावल प्रभात दूबे का माल्यार्पण करके तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि स्थानांतरण एक शाश्वत प्रक्रिया है ।
बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि स्थानांतरण सेवाकाल का एक अभिन्न अंग है । जिला जज ने अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा , व महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह तथा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मिश्र व महामंत्री राकेश जी मिश्र ने स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना किया । एडीजे व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार सिंह का उन्नाव जनपद में एडीजे के पद पर और न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय मेंहदावल प्रभात कुमार दूबे का बलरामपुर जनपद में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानांतरण हुआ है । कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नासिर अहमद , एडीजे व विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट भूपेन्द्र राय , एडीजे व विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम , एडीजे फास्ट ट्रैक द्वितीय देवेन्द्र नाथ गोस्वामी , सिविल जज सीनियर डिवीजन संजय राज पांडेय , सिविल जज जूनियर डिवीजन मिमोह यादव , प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अशोक कुमार कसौधन , न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती तायल , सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महीप बहादुर पाल , जनपद बार के पूर्व महामंत्री सुनील कुमार पांडेय , पूर्व महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र , पूर्व महामंत्री शत्रुघ्न यादव , जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव , आशीष प्रसाद पांडेय , अच्युतानंद शुक्ल , हरिकेश त्रिपाठी , सत्येन्द्र शुक्ल , डीजीसी सिविल विजय बहादुर सिंह , एडीजीसी प्रभाकर मिश्र , अरुण कुमार श्रीवास्तव , रामानुज राय , नाजिर बृजेश सिंह , संतोष यादव , बृजेश यादव , प्रशान्त कुमार , गोविन्द पासवान , जय प्रकाश यादव , रघुबर सिंह विष्ट , विनोद कुमार श्रीवास्तव , दीपक , मनोज कुमार , रविन्द्र कुमार , सत्येन्द्र स्वर्णकार , विरेन्द्र कुमार , अखिलेश सिंह समेत अन्य न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।