लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं ने दी विदाई
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के स्थानांतरण पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं ने भावभीनी विदाई दी। अधिवक्ताओं ने बताया कि महेंद्र...

संतकबीरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण होने पर बुधवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं के ने विदाई भावभीनी विदाई दी। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है, परंतु अपर जिला जज का स्वाभाव इतना सरल रहा कि चार वर्ष का समय कैसे व्यतीत हो गया, इसका आभास ही नहीं हुआ। उन्होंने स्थानांतरित न्यायाधीश को जनपद के अधिवक्ताओं में लोकप्रिय न्यायिक अधिकारी होने की बात कही। इस दौरान डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, असिस्टेंट लीगल एड काउंसिल मो. दानिश, प्रज्ञा श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक रामभवन चौधरी, जयशंकर यादव, मुलायम सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार, स्थाई लोक अदालत की सदस्या सुनिता गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।