बहादुरगंज में प्रति हेक्टेयर 23 क्विंटल गेहूं का हुआ उत्पादन
बहादुरगंज । निज संवाददाता बहादुरगंज में प्रति हेक्टेयर 23 गेहूं का हुआ उत्पादनबहादुरगंज में प्रति हेक्टेयर 23 गेहूं का हुआ उत्पादनबहादुरगंज में प्रति

बहादुरगंज, निज संवाददाता। बुधवार को डीएम विशाल राज बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत नटुआपारा गांव पहुंचकर रबी फसल के तौर पर गेहूं की उपज की जानकारी ली। डीएसओ प्रमोद कुमार के अनुसार विभागीय निर्देश के तहत नटुआपारा पंचायत अंतर्गत पांच अलग-अलग किसानों के प्लाट में लगे 50 वर्ग फीट गेहूं की फसल की कटाई व थ्रेसिंग आदि का जायजा लिया। रबी फसल के तौर पर गेहूं 23 क्विंटल प्रति हेक्टेयर औसत उपज दर का आकलन प्रतिवेदित किया गया। यहां के बाद डीएम ने महादलित टोला में जाकर बीडीओ को शिविर लगा कर समस्या के निदान का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ सुरेन्द्र तांती, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृणाल सेन सहित पंचायत जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।