कन्नौज में आतिशबाजी गोदाम में विस्फोट, थर्राया इलाका
Kannauj News - छिबरामऊ के नगरिया तालपार में बुधवार शाम को आतिशबाजी गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। किसानों ने सबमर्सिबल के पानी से आग बुझाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गोदाम...
छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार में गांव के बाहर खेतों में बनी आतिशबाजी गोदाम में बुधवार शाम को भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट से आसपास का इलाका थर्रा गया। खेतों में मौजूद किसानों ने घटना की सूचना पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड को दी। हालांकि किसानों ने पास में ही लगे सबमर्सिबल के पानी से आग बुझाई। तब तक गोदाम के अलावा खेत में रखा एक बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। नगरिया तालपार में सौरिख के आजादनगर निवासी रामसरन पुत्र छक्कूलाल के खेत में पक्की कोठरी में नगर के इंदिरा नगर निवासी फजले रसूल और रशीद की आतिशबाजी गोदाम है।गोदाम के बगल में शंकरलाल पुत्र जुग्गीलाल व सुखलाल का खेत है। शंकरलाल ने गोदाम के पास अपने खेत में खरपतवारों में आग लगाई थी। शाम साढ़े 6 बजे के करीब आग बंद गोदाम तक पहुंच गई और गोदाम में तेज धमाके शुरू हो गए, भयंकर विस्फोट के चलते गोदाम धराशाई हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीण धमाके सुनकर वहां से भाग खड़े हुए। मामले की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को देकर ग्रामीणों ने सुखलाल की सबमर्सिबल से आग बुझाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद खेतों में लगी आग पर काबू पाया। उसके बाद आतिशबाजी गोदाम में पानी की बौछारों से काबू पाया। इस दौरान सुखलाल का एक बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना पर उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, तहसीलदार अवनीश कुमार, थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा व लेखपाल औरंगजेब भी मौके पर पहुंच गए।
एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
छिबरामऊ। शाम साढ़े 6 बजे आग लगने और विस्फोट शुरू होते ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दे दी थी। सूचना के करीब एक घंटे बाद साढ़े सात बजे फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने सबमर्सिबल चलाकर गोदाम और खेत में लगी आग पर काबू पा लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।