Dhaula Kuan to Manesar elevated road will be built to end traffic jam on Delhi-Jaipur Expressway दिल्ली के धौलाकुआं से लेकर मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड, जयपुर एक्सप्रेसवे होगा जाम फ्री, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Dhaula Kuan to Manesar elevated road will be built to end traffic jam on Delhi-Jaipur Expressway

दिल्ली के धौलाकुआं से लेकर मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड, जयपुर एक्सप्रेसवे होगा जाम फ्री

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे को जाम मुक्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए दिल्ली के धौलाकुआं से लेकर मानेसर तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की डीपीआर अगले तीन महीने में बन जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के धौलाकुआं से लेकर मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड, जयपुर एक्सप्रेसवे होगा जाम फ्री

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे को जाम मुक्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए दिल्ली के धौलाकुआं से लेकर मानेसर तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की डीपीआर अगले तीन महीने में बन जाएगी।

अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि मौजूदा फ्लाईओवार को इस एलिवेटेड रोड से किस तरह और कहां पर जोड़ा जा सकता है, इसकी योजना को डीपीआर में शामिल किया जाए। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की सोमवार को हुई मुलाकात के बाद इस पर सहमति बनी। दिल्ली-गुरुग्राम के सफर को सुगम बनाने के लिए राव इंद्रजीत ने नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। राव इंद्रजीत सिंह ने नितिन गडकरी के समक्ष दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रोजाना लग रहे ट्रैफिक जाम का मामला रखकर समस्या के जल्द समाधान का आग्रह किया। गडकरी ने माना कि रोजाना सुबह और शाम के समय ट्रैफिक जाम लग जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम को आपस में जोड़ रही मुख्य सड़कों को चौड़ा करने की योजनाएं बना रहे हैं। इस सिलसिले में दिल्ली सरकार से बातचीत की जा रही है। गडकरी ने बताया कि महिपालपुर फ्लाईओवर पर जाम खत्म करने की लिए अगले एक सप्ताह के अंदर योजना बन जाएगी।

काम में देरी पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

राव इंद्रजीत ने नितिन गडकरी को बताया कि गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 352डब्ल्यूए का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। दो बार इसके निर्माण की समयावधि को बढ़ाया जा चुका है। पटौदी बाईपास शुरू नहीं हो पाया है। गडकरी ने अधिकारियों को आदेश जारी किए कि निर्माण में देरी पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने गडकरी को बताया कि मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर, बिलासपुर फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करने के लिए दूसरी कंपनी को नए सिरे से टेंडर दिया जाएगा। टेंडर को 15 अप्रैल को खोला जाएगा। जून के पहले सप्ताह तक टेंडर आवंटित कर दिए जाएंगे।

पचगांव में स्थानांतरित होगा खेड़की दौला टोल

राव इंद्रजीत ने नितिन गडकरी से खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटाने को लेकर चर्चा की। गडकरी ने बताया कि टोल प्लाजा को हटाने की नई नीति बनाई है। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नए निर्माण, नए फ्लाईओवर, नए अंडरपास को जरूरत के हिसाब से बनाए जा रहा है। राशि वर्तमान में बने टोल प्लाजा से एकत्र की जा रही है। टोल संग्रहण की राशि को उसी राष्ट्रीय राजमार्ग के सुधारीकरण पर खर्च करें। गडकरी ने निर्देश दिए कि पचगांव के पास टोल को ट्रांसफर किया जाए। सालावास चौक पर भी अंडरपास का निर्माण अप्रैल माह के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा।

मई के अंत तक सुरंग खुलेगी : गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन सुरंग (टनल) को मई के अंत तक ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। इसके शुरू होने के बाद दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर सिरहौल बॉर्डर के पास ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई अधिकारियों से कहा है कि टनल को खोलने से पहले सारे कार्य सावधानीपूर्वक पूरा करें। टनल को ट्रैफिक के लिए खोलने के बाद बंद नहीं किया जाना चाहिए। राव इंद्रजीत ने नितिन गडकरी के समक्ष पचगांव चौक पर फ्लाईओवर व अंडरपास, राठीवास व सालावास अंडरपास, बावल चौक फ्लाईओवर, जयपुर की तरफ से तीन लेन का अतिरिक्त निर्माण, नूंह से फिरोजपुर झिरका तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को लेकर चर्चा की।