greater noida west society over 200 in vomiting and loose motion ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में 200 से ज्यादा लोग बीमार, उल्टी-दस्त और पेट दर्द, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़greater noida west society over 200 in vomiting and loose motion

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में 200 से ज्यादा लोग बीमार, उल्टी-दस्त और पेट दर्द

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में दूषित पानी के सेवन से 200 से अधिक लोगों के बीमार होने का दावा किया जा रहा।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 8 April 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में 200 से ज्यादा लोग बीमार, उल्टी-दस्त और पेट दर्द

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में दूषित पानी के सेवन से 200 से अधिक लोगों के बीमार होने का दावा किया जा रहा। इसे देखते हुए सोमवार को प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोसाइटी का निरीक्षण किया और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे।

वहीं, सावधानी बरतते हुए सोसाइटी में निजी अस्पताल की मदद से स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण और मेंटेनेंस प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनके घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने बताया कि सोसाइटी में लोग लगातार उल्टी, पेट दर्द, दस्त की शिकायत कर रहे हैं।

आरोप है कि घरों में सप्लाई किए जा रहे पानी का सेवन करने से दिक्कत हो रही है। शनिवार को परिसर में कुछ लोगों ने टावरों में से बीमार होने की शिकायत की थी। रविवार को देखते ही देखते बीमारों की संख्या बढ़ती चली गई। सोसाइटी में अब तक करीब 200 से अधिक लोग उल्टी, पेट दर्द, दस्त के शिकार हो चुके हैं, जिसमें बच्चों की संख्या काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए प्राधिकरण की टीम ने घर-घर से आकर पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे।

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में 7 हजार खरीदारों को फ्लैट मिलने की आस जगी, कई साल से फंसे

वहीं, सर्वोदय अस्पताल की मदद से एक स्वास्थ्य जांच कैंप लगवाया गया। इसमें करीब 60 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और उन्हें डॉक्टरों ने दवाई दी। वहीं, ज्यादा तबियत बिगड़ने के कारण कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से बीच में लेकर आए और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण की सप्लाई गंदे पानी आने या मेंटेनेंस प्रबंधन द्वारा समय से टैंक की सफाई नहीं कराने का खामियाजा निवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

भंडारा खाने से हुई दिक्कत: मेंटेनेंस हेड

अजनारा होम्स सोसाइटी मेंटेनेंस हेड हेमंत राणा ने कहा कि सोसाइटी में सभी कार्य सही से कराए जा रहे। रामनवमी के दिन कुछ लोगों ने भंडारे का आयोजन कराया। इसे खाने के बाद से लोगों को उल्टी, पेट दर्द सहित अन्य दिक्कतें हो रही हैं। कुछ लोग ध्यान भटकने के लिए दूषित पानी का सेवन करने का आरोप लगा रहे। उन्होंने कहा कि निवासियों की शिकायत मिलने पर मेंटेनेंस विभाग ने भी पानी के सैंपल निजी लैब को जांच के लिए भेजे हैं। वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक प्रभात शंकर का कहना है किसप्लाई में कोई परेशानी नहीं है। अंदरुनी कमी की वजह से लोगों को समस्या हो रही है। मेंटेनेंस प्रबंधन को टैंक साफ करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इको विलेज वन में भी गंदे पानी से लोग बीमार

इको विलेज वन सोसाइटी के निवासी संजय शर्मा ने बताया कि घरों में 2 दिनों से गंदा पानी आ रहा है। साथ ही, कई निवासियों को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत हो रही है। करीब 12 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं, ग्रेनो वेस्ट की कई सोसाइटी में दूषित पानी से लोग बीमार हो चुके हैं। इको विलेज वन, पंचमुखी अपार्टमेंट, हवेलिया वैलेंसिया, अरिहंत गार्डन सोसायटी में करीब 500 से 600 में लोग बीमारी की चपेट में आए थे।