Drone found in Tripura village bordering Bangladesh police probe where it came त्रिपुरा में बांग्लादेश से लगी सीमा के पास मिला संदिग्ध ड्रोन, मचा हड़कंप; जांच में जुटी बीएसएफ, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Drone found in Tripura village bordering Bangladesh police probe where it came

त्रिपुरा में बांग्लादेश से लगी सीमा के पास मिला संदिग्ध ड्रोन, मचा हड़कंप; जांच में जुटी बीएसएफ

  • स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उन्होंने एक ड्रोन को सीमा क्षेत्र में उड़ते हुए देखा था, जो संभवतः बांग्लादेश की ओर से आ रहा था और हवाई सर्वे करता मालूम पड़ रहा था। उनका मानना है कि यह वही ड्रोन हो सकता है जो अब बरामद हुआ है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, प्रियंका देब बर्मनTue, 8 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
त्रिपुरा में बांग्लादेश से लगी सीमा के पास मिला संदिग्ध ड्रोन, मचा हड़कंप; जांच में जुटी बीएसएफ

त्रिपुरा के दक्षिण जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक गांव में ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच चिंता पैदा कर दी है। यह ड्रोन सोमवार सुबह बेलोनिया उपखंड के बल्लमुखा गांव में धान के खेत में पाया गया, जो सीमा पर तारबंदी से लगभग 300 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में स्थित है। इस घटना की जानकारी सबसे पहले एक स्थानीय किसान ने दी, जिसने ड्रोन को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। अब इसके निर्माण और उद्देश्य की जानकारी हासिल की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने बैसाखी के लिए जारी किया वीजा, जानें कितने भारतीयों को मिलेगा मौका
ये भी पढ़ें:अब देश में ही बनेगा Mi-17 V5 हेलीकॉप्टरों के लिए वारफेयर सूट-उपकरण, BEL से डील

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उन्होंने एक ड्रोन को सीमा क्षेत्र में उड़ते हुए देखा था, जो संभवतः बांग्लादेश की ओर से आ रहा था और हवाई सर्वे करता मालूम पड़ रहा था। उनका मानना है कि यह वही ड्रोन हो सकता है जो अब बरामद हुआ है। यह ड्रोन एक कैमरे से लैस था, जिससे संदेह और गहरा हो गया है कि इसका इस्तेमाल जासूसी या अन्य संदिग्ध गतिविधियों के लिए किया जा सकता था। त्रिपुरा पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से इसकी जांच शुरू की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्रोन वास्तव में बांग्लादेश से आया था या नहीं। आखिर इसका मकसद क्या था?

भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा को लेकर सतर्कता

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहले से ही सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। हाल के महीनों में बांग्लादेश की ओर से तुर्की निर्मित बायरकटार टीबी2 ड्रोन को सीमा के पास तैनात करने की खबरें भी सामने आई थीं, जिसके बाद भारत ने अपनी निगरानी बढ़ा दी थी। बल्लमुखा में ड्रोन की यह दूसरी घटना है, क्योंकि एक सप्ताह पहले भी इसी क्षेत्र में ड्रोन देखा गया था। इससे स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल है। बीएसएफ ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और अगले सीमा समन्वय बैठक में इस मुद्दे को बांग्लादेश के समकक्षों के साथ उठाने की तैयारी है। जांच के नतीजे आने तक प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।