48 घंटे तक चलने वाले इयरबड्स लाया JBL, साउंड क्वॉलिटी भी जबर्दस्त jbl tune buds 2 beam 2 and flex 2 featuring up to 48 hours of battery life launched in india, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jbl tune buds 2 beam 2 and flex 2 featuring up to 48 hours of battery life launched in india

48 घंटे तक चलने वाले इयरबड्स लाया JBL, साउंड क्वॉलिटी भी जबर्दस्त

JBL ने अपनी ट्यून सीरीज के नए इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए बड्स का नाम- ट्यून बड्स 2, ट्यून बीम 2 और ट्यून फ्लेक्स 2 है। इन बड्स में कंपनी 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ और दमदार साउंड के साथ कई धांसू फीचर ऑफर कर रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
48 घंटे तक चलने वाले इयरबड्स लाया JBL, साउंड क्वॉलिटी भी जबर्दस्त

JBL ने अपनी ट्यून सीरीज के नए इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए बड्स का नाम- Tune Buds 2, Tune Beam 2 और Tune Flex 2 है। ट्यून बड्स 2 की कीमत कंपनी ने 9499 रुपये और ट्यून बड्स 2 की कीमत 11,999 रुपये रखी है। वहीं, ट्यून फ्लेक्स 2 के लिए आपको 10,499 रुपये खर्च करने होंगे। जेबीएल के ये नए बड्स तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और वाइट में आते हैं। इनकी सेल 17 अप्रैल से शुरू होगी। इन्हें आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा लीडिंग रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे। इन बड्स में कंपनी 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ और दमदार साउंड के साथ कई धांसू फीचर ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

ट्यून फ्लेक्स 2

ट्यून फ्लेक्स 2 में दमदार साउंड के लिए 12mm के ड्राइवर दिए हए हैं। ये JBL Pure Bass Sound के साथ आते हैं। इनमें कंपनी अडैप्टिव नॉइज कैंसलिंग के साथ स्मार्ट ऐंबिएंट भी दे रही है। एएनसी ऑन रहने पर ये बड्स 8 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करते हैं। वहीं, एएनसी ऑफ पर यह बढ़ कर 12 घंटे तक का हो जाता है। चार्जिंग केस के साथ बड्स का प्लेबैक 36 घंटे तक का हो जाता है।

ट्यून बड्स 2

ट्यून बड्स 2 में आपको अर्गोनॉमिक बड-स्टाइल फिट डिजाइन मिलेगा। दमदार साउंड के लिए इनमें कंपनी 10mm के ड्राइवर दे रही है। एएनसी के साथ बड्स की बैटरी लाइफ 10 घंटे तक की हो जाती है। वहीं, अगर आप एएनसी ऑफ करके इन्हें यूज करते हैं, तो आपको 12 घंटे तक का प्लेबैक मिलेगा। बड्स का चार्जिंग केस 630mAh की बैटरी से लैस है। इससे इनका टोटल प्लेबैक 48 घंटे तक का हो जाता है।

ये भी पढ़ें:स्टायलस वाला मोटोरोला का नया स्मार्टफोन, सेल्फी कैमरा 32MP का, लॉन्च जल्द

ट्यून बीम 2

जेबीएल ट्यून बीम 2 में कंपनी दमदार साउंड के लिए 10mm के ड्राइवर दे रही है। ये बड्स क्लोज्ड-स्टिक डिजाइन के साथ आते हैं। एएनसी के साथ इनका प्लेबैक 10 घंटे तक का है। वहीं, एएनएसी के साथ इनका प्लेबैक 12 घंटे तक का हो जाता है। चार्जिंग केस की बैटरी 590mAh की है, जिससे बड्स की लाइफ 48 घंटे तक की हो जाती है। जेबीएल के ये नए बड्स टॉकथ्रू, स्मार्ट ऐंबिएंट और वॉइस अवेयर जैसे फीचर भी ऑफर करते हैं।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।