स्टायलस वाला Motorola का नया फोन, सेल्फी कैमरा 32MP का, अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च
मोटो एज 60 स्टायलस इसी महीने लॉन्च हो सकता है। एक टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन को 17 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है। फोन स्टायलस के साथ आएगा। इसमें कंपनी 50MP का मेन कैमरा दे सकती है। इसके अलावा फोन में 68W की चार्जिंग भी दी जा सकती है।

मोटोरोला ने पिछले हफ्ते अपने नए स्मार्टफोन- Motorola Edge 60 Fusion को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपनी 60 सीरीज के एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Edge 60 Stylus है। टिपस्टर अभिषेक यादव की एक्सलूसिव रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 17 अप्रैल को लॉन्च होगा। फोन Sylus (पेन) के साथ आएगा। टिपस्टर ने X पोस्ट में मोटोरोला एज 60 स्टायलस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर किया है।
इन फीचर के साथ आ सकता है मोटोरोला एज 60 स्टायलस
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी देने वाली है। टिपस्टर के अनुसार यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की खास बात होगी कि यह 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करेगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ एज 60 फ्यूजन
कंपनी का यह फोन 2 अप्रैल को लॉन्च हुआ है। यह 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। फोन में कंपनी 6.7 इंच का ऑल-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल शूटर ऑफर कर रही है।
इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जो 68 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड-क्वॉलिटी वाले इस फोन में आपको IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलेगी।
(Photo: Notebook Check)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।