चाकुलिया: जामडोल के जय निताई आश्रम में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित, कलश यात्रा निकाली गयी
चाकुलिया के मालकुंडी पंचायत के जामडोल गांव में जय निताई आश्रम में मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू होगी। स्वामी हसानंद गिरी महाराज इसका पाठ करेंगे। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ 501 महिलाओं...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत अंतर्गत जामडोल गांव के केंदाडांगरी गांव स्थित जय निताई आश्रम में मंगलवार की शाम से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू होगी। स्वामी हसानंद गिरी महाराज भागवत पाठ करेंगे। इसको लेकर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ। सातकटिया तालाब से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 501 महिलाएं अपने सिर पर जल से भरा कलश लेकर चल रही थीं। मुख्य मार्ग से होते हुए यह कलश यात्रा जामडोल के केंदाडांगरी गांव स्थित जय निताई आश्रम पहुंची। कलश यात्रा के बाद नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर हवन किया। महायज्ञ के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष संपद गिरी, सचिव शिव शंकर गिरी, कोषाध्यक्ष महेंद्र गिरी, प्रशांत घर, परमेश्वर महतो, प्रसेनजीत मल्लिक, सतीश गिरी, सुकेश घर, संजय महतो, जीतेन महतो, तरुण महतो, मिथिला महतो, देवेंद्र महतो, भवेश गिरी समेत सैकड़ों पुरुष और महिला श्रद्धालु उपस्थित थे। शाम सात बजे स्वामी हसानंद गिरी महाराज द्वारा श्रीमद भागवत कथा का पाठ किया जाएगा। इसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी उत्साह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।