jaipur crime news group of men gangraped and made obscene video blackmailed after she went for a job जयपुर:नौकरी का लालच देकर महिला से गैंगरेप, ब्लैकमेल कर कराया देह व्यापार, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़jaipur crime news group of men gangraped and made obscene video blackmailed after she went for a job

जयपुर:नौकरी का लालच देकर महिला से गैंगरेप, ब्लैकमेल कर कराया देह व्यापार

  • जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती को नौकरी का झांसा देकर पहले गैंगरेप किया और बाद में वैश्यावृत्ति के जाल में धकेल दिया। करधनी थाना पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 16 April 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर:नौकरी का लालच देकर महिला से गैंगरेप, ब्लैकमेल कर कराया देह व्यापार

जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती को नौकरी का झांसा देकर पहले गैंगरेप किया और बाद में वैश्यावृत्ति के जाल में धकेल दिया गया। करधनी थाना पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की शिकायत पर ACP झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।

गंगानगर निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जून 2024 में उसके मोबाइल पर एक महिला का कॉल आया। खुद को अमेजन कंपनी की प्रतिनिधि बताकर उसे जयपुर में नौकरी का ऑफर दिया गया। जब वह जयपुर पहुंची,तो करधनी क्षेत्र के एक मकान में उसे तीन पुरुष आरोपियों से मिलवाया गया और बताया गया कि ये लोग अमेजन कंपनी के मैनेजर हैं।

होटल में गैंगरेप और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

कुछ ही देर में आरोपियों ने उसे कार में बैठाकर निवारू रोड स्थित एक होटल में ले जाया। होटल के कमरे में उसके दो साथी पहले से मौजूद थे। पीड़िता ने बताया कि तीनों ने मिलकर उसे जबरन पकड़ लिया और उनमें से एक ने अपने साथी की मदद से उसके साथ दुष्कर्म किया। तीसरे आरोपी ने इस पूरी घटना का अश्लील वीडियो बना लिया।

वीडियो वायरल करने की धमकी और देह व्यापार में धकेला

रेप के बाद पीड़िता को धमकी दी गई कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा और उसे जान से मार दिया जाएगा। इस डर से वह उनके चंगुल में फंसी रही। आरोपियों ने महिला की मदद से उसे अलग-अलग लोगों के पास भेजकर देह व्यापार करवाना शुरू कर दिया।

नवंबर में भागी,लगातार मिल रही धमकियां

पीड़िता ने बताया कि नवम्बर 2024 में उसे किसी तरह मौका मिला और वह आरोपियों के चंगुल से भाग निकली और अपने घर गंगानगर लौट गई। इसके बाद आरोपियों ने उससे लगातार संपर्क कर धमकियां देना जारी रखा। आखिरकार,उसने हिम्मत जुटाकर करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी अन्य लड़कियों के भी अश्लील वीडियो बना चुके हैं,जिनका इस्तेमाल कर उन्हें भी ब्लैकमेल कर वैश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जा रहा है।

पुलिस कर रही है गहन जांच

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ बलात्कार,ब्लैकमेलिंग,मानव तस्करी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पीड़िता के बयान के आधार पर अन्य पीड़िताओं का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।