Bollywood Manoj Bajpayee Signed Box Office Disaster Dil Pe Mat Le Yaar Rupee 1 Stopped Talking To Hansal Mehta मनोज बाजपेयी ने एक रुपये में साइन की थी ये फिल्म, फ्लॉप के बाद 6 साल तक डायरेक्टर से नहीं की थी बात, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Manoj Bajpayee Signed Box Office Disaster Dil Pe Mat Le Yaar Rupee 1 Stopped Talking To Hansal Mehta

मनोज बाजपेयी ने एक रुपये में साइन की थी ये फिल्म, फ्लॉप के बाद 6 साल तक डायरेक्टर से नहीं की थी बात

  • बॉलीवुड फिल्ममेकर हंसल मेहता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप से अपनी पहली मुलाकात और अपने दोस्त मनोज बाजपेयी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि मनोज बाजपेयी ने उनकी एक फिल्म 1 रुपये में साइन की थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
मनोज बाजपेयी ने एक रुपये में साइन की थी ये फिल्म, फ्लॉप के बाद 6 साल तक डायरेक्टर से नहीं की थी बात

बॉलीवुड फिल्ममेकर हंसल मेहता ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज दी हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज बाजेपयी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। साथ ही, उन्होंने अनुराग कश्यप से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे मनोज बाजपेयी ने उनकी एक फिल्म को एक रुपये में साइन किया था। वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

मनोज बाजपेयी के घर पर पहली बार अनुराग कश्यप से मिले थे हंसल मेहता

इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में बताया कि प्रोड्यूसर आरवी पंडित ने उनसे एक कहानी लिखने के लिए कहा था। वो इस कहानी की ब्रेन स्टॉर्मिंग के लिए मनोज बाजपेयी के अपार्टमेंट में थे। हंसल मेहता ने बताया, "हम आइडियाज पर चर्चा कर रहे थे। बात करते-करते वो (मनोज बाजपेयी) सो गया। दरवाजा किया किसी ने। एक आदमी आया…मैंने बोला मनोज भइया सो रहे हैं…वो बोलता मैं आपसे मिलना चाहता था। हाइवे देखी थी, पागल हो गया था, बड़ा फैन हूं…आपको ढूंढ रहा हूं कब से।"

48 घंटे में लिख दिया था फिल्म का स्क्रीनप्ले

उन्होंने आगे बताया कि उस शख्स ने कहा कि वो एक एक्टर और राइटर है। हंसल मेहता जिस शख्स की बात कर रहे थे वो कोई और नहीं बल्कि अनुराग कश्यप थे। हंसल मेहता ने बताया कि जैसे ही उन्होंने राइटर शब्द सुना। उन्होंने पूछा कि क्या वो इस फिल्म को पेपर पर उतारने में मदद कर सकते हैं। अनुराग कश्यप ने उनसे कहा, "सर, मैं लिख लूंगा, मुझे 15 हजार रुपये चाहिए, मेरा तीन महीने का किराया है। हंसल बताते हैं अनुराग कश्यप ने 48 घंटे में स्क्रीनप्ले लिखकर दे दिया क्योंकि उनको पैसे चाहिए थे। 

हंसल मेहता ने कहा कि उस फिल्म के लिए अनुराग कश्यप को 350 पेज की स्क्रिप्ट के लिए 75,000 रुपये मिले थे। इस फिल्म का नाम था जयते। इसके बाद हंसल मेहता ने बताया कि उन्होंने मनोज बाजपेयी को एक फिल्म के लिए एक रुपये में साइन किया था। 

मनोज बाजपेयी ने एक रुपये में साइन की थी फिल्म

हंसल मेहता ने कहा कि जयते के बाद वो दिल पर मत ले प्यार पर काम कर रहे थे। एक रात थोड़ा नशे में मनोज बाजपेयी के साथ बैठे थे। उन्होंने मनोज बाजपेयी को फिल्म में कास्ट कर लिया। हंसल मेहता बताते हैं उन्होंने एक रुपये के साइनिंग अमाउंट पर मनोज बाजपेयी को कास्ट कर लिया था। हंसल ने कहा, "तब तक सत्या आई नहीं थी... और मनोज को मैंने एक रुपया साइनिंग दिया था उस फिल्म के लिए.."

हंसल मेहता की दिल पर मत ले यार बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद मनोज बाजपेयी और हंसल मेहता की छह साल तक बातचीत बंद हो गई थी। हालांकि, सालों बाद हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी अलीगढ़ फिल्म के लिए साथ आए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।