Kesari Chapter 2: कितनी हुई 'केसरी-2' की एडवांस बुकिंग? पहले दिन कैसी मिलेगी फिल्म को ओपनिंग
- Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई है। ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन क्या मूवी ओपनिंग डे पर कोई कमाल दिखा पाएगी?

Kesari Chapter 2 Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर अच्छा-खासा बज बना हुआ है, लेकिन फिल्म ओपनिंग डे पर फिल्म कितनी कमाई करेगी इस सवाल का जवाब भी फैंस जानना चाहते हैं। फिल्म के लिए जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है और सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 4 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं।
केसरी-2 कितनी हुई अभी तक एडवांस बुकिंग?
खबर लिखे जाने तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक फिल्म एडवांस बुकिंग से 12 लाख 65 हजार रुपये की कमाई कर चुकी है। ब्लॉक सीटों के साथ उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक यह नंबर 1 करोड़ 2 लाख रुपये के आसपास हो चुका है। दिल्ली, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धीमी शुरुआत करेगी, लेकिन असली फैसला तो रिलीज के बाद ही होना है, जब माउथ पब्लिसिटी के आधार पर फिल्म को पॉजिटिव या निगेटिव रिएक्शन मिलना शुरू होगा।
सच्ची घटना पर आधारित है अक्षय की फिल्म
अक्षय कुमार के साथ फिल्म में अनन्या पांडे भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म आजादी के वक्त में लिखी गई है जब जालियावाला बाग में ढेरों लोगों को बेरहमी से मार डाला गया। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का पिछला पार्ट एक्शन और थ्रिलर से लबरेज था, लेकिन इस पार्ट में लड़ाई जंग के मैदान में नहीं बल्कि कोर्ट में होती दिखाई जाएगी। फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट हाई है। ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन देखना यह है कि मूवी को थिएटर्स में कैसी ओपनिंग मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।