bobby deol says Dharmendra never let them to go in star kid party here is why बॉबी देओल को नहीं थी स्टारकिड्स में जाने की इजाजत, बोले- इंडस्ट्री बहुत बनावटी है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbobby deol says Dharmendra never let them to go in star kid party here is why

बॉबी देओल को नहीं थी स्टारकिड्स में जाने की इजाजत, बोले- इंडस्ट्री बहुत बनावटी है

  • धर्मेंद्र के बच्चों को स्टारकिड्स की पार्टी में जाना अलाऊ नहीं था। बॉबी देओल ने बताया कि वह सेट्स पर इसलिए जाते थे कि अच्छा खाने को मिले और स्कूल ना जाना पड़े। उनके घर पर साधारण माहौल था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
बॉबी देओल को नहीं थी स्टारकिड्स में जाने की इजाजत, बोले- इंडस्ट्री बहुत बनावटी है

धर्मेंद्र का परिवार हमेशा लाइमलाइट से दूर रहा। उनके बेटे बड़े होने पर इंडस्ट्री का हिस्सा बने। बॉबी देओल ने अब एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह छोटे थे तो स्टारकिड्स की बर्थडे पार्टीज में जाने की अनुमति नहीं थी। उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे लोग भी इंडस्ट्री के लोगों की तरह बनावटी बन जाएं।

...ताकि बनावटीपन से रहें दूर

बॉबी देओल ने इंस्टंट बॉलीवुड से बातचीत में बताया, 'जब भी किसी स्टारकिड की बर्थडे होता, पापा मुझे कभी नहीं जाने देते थे।। मैं अब उनसे बोलता हूं कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था। उस वक्त यह बड़ी बात लगती थी। फिर आदत पड़ गई, मैं अब इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। पापा कभी नहीं चाहते थे कि हम लोग फिल्म इंडस्ट्री के साथ मिले-जुलें क्योंकि इंडस्ट्री बहुत बनावटी है। तो वो चाहते थे कि हमें बनावटीपन से दूर रखें।'

घर पर नहीं होती थीं पार्टियां

बॉबी ने बताया कि उनके घर पर इंडस्ट्री जैसा माहौल नहीं था। जब कहीं जाते और धर्मेंद्र को प्यार मिलता तो वे लोग देखकर हैरान होते थे। बॉबी बोले, 'हमारे यहां फिल्म इंडस्ट्री जैसा माहौल कभी नहीं रहा। हमारा परिवार साधारण सा था। हमारे घर पर पार्टियां नहीं होती थीं न ही फिल्मों की बातें होती थीं। हम आम लोगों की तरह रहते थे। हम फिल्म इंडस्ट्री से कभी प्रभावित नहीं हुए। मुझे बस ये देखने को मिला कि मेरे पिता को बहुत प्यार मिलता था। चाहे में सेट पर जाऊं या घर के बाहर लोगों की भीड़ देखूं, ये देखकर मुझे हमेशा हैरानी होती थी कि मेरे पिता को इतना प्यार क्यों मिल रहा है।'

स्कूल बंक करके शूट पर जाते थे बॉबी

बॉबी ने बताया कि वह अपने पिता की फिल्मों के सेट पर इसलिए जाते थे ताकि स्कूल न जाना पड़े। वह बोले, 'मैं डैड के साथ सेट पर जाया करता था, इसलिए नहीं कि शूट देखना था बल्कि इसलिए कि बढ़िया खाना खाना रहता था। मैं स्कूल बंक करना चाहता था। मैं सुबह उठकर पिता के पास जाता और उनसे पूछता, मैं भी चलूं, क्योंकि मैं स्कूल नहीं जाना चाहता था। वो बोलते, ठीक है चलो। फिर शाम को मां से डांट पड़ती थी। अगर तब मोबाइल फोन होते तो मेरी मां डैड को फोन करके मुझे स्कूल भेजने को बोल देतीं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।