नगर में जर्जर हुई पानी टंकी से हादसे का डर
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में बनी पानी की टंकियां जर्जर हालत में हैं।

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में बनी पानी की टंकियां जर्जर हालत में हैं। इनके पिलर में दरार आ चुकी है। जर्जर टंकियों से लोगों को पेयजल की सप्लाई की जा रही है। इनके प्लास्टर तक उखड़ चुके हैं। कई टंकियों से पानी टपक रहा है। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। उधर, नलकूप चालकों ने नगर पंचायत के जिम्मेदारों को भी लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत करा दिया है। जिम्मेदार कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
नगर स्थित मुख्य बाजार के जलकल परिसर में दो टैंक हैं। जिसमे एक की क्षमता 4 लाख लीटर का वही दूसरे की 10 लाख लीटर है। वही शेखपुर रोड के वार्ड 1 स्थित लगभग 5 लाख लीटर का तीसरा टैंक है। मुख्य बाजार स्थित 10 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी जर्जर हो चुकी है। इससे पीलर का लगातार मलबा गिर रहा है। जिसके कारण दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। वही पानी टंकी से महज कुछ फीट की दूरी पर 33/11 का विद्युत सब स्टेशन और रिहायशी इलाका भी है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हों सकता है। पानी टंकी के छत की सरिया दूर से दिखाई देने लगी हैं। जीने भी पूरी तरह जर्जर हो गए हैं। जिसे पिछले साल नगर पंचायत ने जर्जर घोषित करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया है। वही टैंक ऑपरेटर द्वारा खराब स्थिति के बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को सूचित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।