डिस्ट्रिक्ट बार का चुनाव आज, 1230 अधिवक्ता करेंगे मतदान
Bulandsehar News - बुलंदशहर, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की वर्ष 2025- 26 की कार्यकारणी के लिए गुरुवार को

बुलंदशहर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की वर्ष 2025- 26 की कार्यकारणी के लिए गुरुवार को मतदान होगा। चुनाव में 1230 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए गठित एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामपाल सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बार के सभागार में मतदान कराया जाएगा। मतदान में कुल 1230 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दौरान बिना सीओपी के किसी भी अधिवक्ता को मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी अधिवक्ताओं के लिए अपना सीओपी कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा। मतदान के बाद मतदाताओं की अंगुली पर इलेक्शन इंक का प्रयोग भी किया जाएगा, जिसे जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया है। साथ ही बैरिकेडिंग पर चेकिंग के बाद ही अधिवक्ताओं को मतदान के लिए अंदर भेजा जाएगा। वोट डालने वाले के अलावा किसी अन्य को एंट्री नहीं दी जाएगी। इस दौरान वोटर को मोबाइल फोन और स्मार्ट फोन लाना भी प्रतिबंधित रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।