सपा सांसद ने सौंपी 18 लिंक मार्गों के निर्माण की सूची
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी ने राठ एवं हमीरपुर विधानसभा के विभिन्न

हमीरपुर, संवाददाता। सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी ने राठ एवं हमीरपुर विधानसभा के विभिन्न लिंक मार्गों के निर्माण की सूची लोक निर्माण विभाग को सौंपते हुए इन्हें कार्ययोजना में शामिल करने को कहा है। इन लिंक मार्गों की खराबी के कारण ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
सांसद ने कुल 18 लिंक मार्गों की सूची अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड/निर्माण खंड-2 को सौंपी है। इस सूची में चिकासी से हरदुआ तक लगभग तीन किमी संपर्क मार्ग, बौखर से इछौरा तक लगभग पांच किमी संपर्क मार्ग, हरसुंडी से रिरुवा तक लगभग 2.5 किमी, मंगरौठ से चंदवारी तक लगभग छह किमी, बौखर से बंधौली तक लगभग पांच किमी, बौखर से नहर पट्टी तक निर्माण कार्य, धगवां से सरीला तक लगभग पांच किमी, अकौना मातादीन के मकान से भारत परोसिया के मकान तक लगभग 500 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य, अकौना से धनौरी सड़क तक लगभग दो किमी संपर्क मार्ग, औंडेरा मेन रोड से हटवारा नहर पुल तक लगभग एक किमी सीसी रोड, मौदहा ब्लाक के रागौल में राजीघाट से गुलाम मास्टर के मकान तक 200 मीटर पिचिन कार्य, रागौल के पंचायत भवन से होते हुए गाजी नाई के मकान तक 300 मीटर सड़क निर्माण, मौदहा के मलिकुओं चौराहा से होते हुए नरायच वाली रास्ता गेस्ट हाउस तक, रोड वाली मस्जिद से मुईनुद्दीन पुलिया तक रागौल वार्ड नं-11 का निर्माण कार्य, हड्डी फैक्ट्री से राठ तिराहा के सामने करीमा की बोरिंग तक लगभग 1.5 किमी निर्माण कार्य, जहूर शहीद से श्मशान घाट तक लगभग 400 मीटर वार्ड नं-11 पूर्वी रागौल का निर्माण कार्य, कुरारा से मनकी संपर्क मार्ग तक लगभग 20 किमी और रघवा से खिरवा तक लगभग तीन किमी निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।