Holy Thursday Celebrated at Holy Rosary Catholic Church in Pratapgarh गुडफ्राइडे की पूर्व संध्या पर पढ़ा यीशु मसीह का संदेश, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsHoly Thursday Celebrated at Holy Rosary Catholic Church in Pratapgarh

गुडफ्राइडे की पूर्व संध्या पर पढ़ा यीशु मसीह का संदेश

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के सिविल लाइंस स्थित होली रोजरी कैथोलिक चर्च में 'पुण्य बृहस्पतिवार' मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा हुई जिसमें विश्व शांति और प्रेम के लिए प्रार्थना की गई। फादर ग्रेगरी डिसूजा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 17 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
गुडफ्राइडे की पूर्व संध्या पर पढ़ा यीशु मसीह का संदेश

प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के सिविल लाइंस स्थित होली रोजरी कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु मसीह के प्रेम का सबसे बड़ा दिन 'पुण्य बृहस्पतिवार' मनाया गया। पुण्य बृहस्पतिवार, गुड फ्राइडे के एक दिन पूर्व मनाया जाता है। प्रभु यीशु मसीह जो इस दुनिया में प्रेम का संदेश लेकर आए थे, उन्होंने इसी दिन अपने शिष्यों के पैर धोकर नम्रता के साथ प्रेम का संदेश दिया था। शाम छह बजे चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई। विश्व शांति और देश में प्रेम के लिए प्रार्थना की गई। फादर ग्रेगरी डिसूजा ने लोगों को अपना संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह प्रेम के संदेश वाहक थे। इसके बाद भक्ति गीत भी गाए गए, जिनका संचालन डॉ. प्रशोभ डिसूजा ने किया। इस अवसर पर सिस्टर अनीता, सिस्टर विन्सी जेम्स, सिस्टर ऐल्सी, रूडोल्फ जूलियस, संतोष दास, अजय एल्बियन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।