Seven Inter-District Thieves Arrested in Nayini Police Crackdown on Burglary चोरी की कार, बाइक और गहनों संग सात बदमाश गिरफ्तार , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSeven Inter-District Thieves Arrested in Nayini Police Crackdown on Burglary

चोरी की कार, बाइक और गहनों संग सात बदमाश गिरफ्तार

Prayagraj News - नैनी पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सात चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सोमेश्वर नगर में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। उनके पास से चोरी की कार, बाइक, जेवरात, नकदी और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 17 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की कार, बाइक और गहनों संग सात बदमाश गिरफ्तार

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी थाने की पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सात अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की कार, बाइक, जेवरात व अन्य सामान बरामद हुए हैं। आरोपियों ने बुधवार रात सोमेश्वर नगर में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस के अनुसार, सोमेश्वर नगर निवासी राधेश्याम तिवारी परिवार के साथ एक सप्ताह पहले मकान में ताला बंद कर बाहर गए थे। मकान का ताला तोड़कर बुधवार रात चोरी होने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर धनुहा पावर हाउस वाली रोड पर आगे अर्धनिर्मित मकान के पास से कानपुर नगर के रहने वाले वलीउल्लाह, विशाल जायसवाल, दयाराम पासवान, देवेंद्र कुमार उर्फ दिव्यांश, सनिहाल के साथ ही आनंद भारतीया उर्फ नेता निवासी मामा भांजा का तालाब और राजू निषाद उर्फ शेरा निवासी चकगरीब दास थाना नैनी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की कार, बाइक व साढ़े सात हजार रुपये नकदी के साथ ही एक मंगलसूत्र, झुमके, हार, एक चेन लाकेट, चार मांगटीका, एक माथा का टीका, दो जोड़ी टप्स, एक बिछिया, राम लक्ष्मण सीता की प्रतिमा, चार कंगन, एक जोड़ी पायल, एक कान का बाला, सात मोबाइल, एक टीवी बरामद किया गया। आरोपियों पर पहले से प्रयागराज व कानपुर के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।