mukhyamantri yuva udyami vikas yojana 1700 youths of Bijnor will get the benefit scheme 1700 युवाओं को मिलेगा यूपी सरकार की इस योजना का लाभ, क्या आप भी हैं शामिल?, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mukhyamantri yuva udyami vikas yojana 1700 youths of Bijnor will get the benefit scheme

1700 युवाओं को मिलेगा यूपी सरकार की इस योजना का लाभ, क्या आप भी हैं शामिल?

  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत बिजनौर जिले के 1700 युवाओं को यूपी सरकार की योजना का लाभ मिलने वाला है। इस योजना में युवाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
1700 युवाओं को मिलेगा यूपी सरकार की इस योजना का लाभ, क्या आप भी हैं शामिल?

यूपी के बिजनौर जिले के 1700 युवाओं को यूपी सरकार की सीएम युवा योजना का लाभ मिलेगा। जिला उद्योग केंद्र को यह लक्ष्य मिला है। इन्हें पांच लाख तक का ऋण उपलब्ध होगा। बैंकों की हीलाहवाली पर जिला स्तरीय अफसर नजर रखेंगे। शासन युवाओं को स्वरोजगार के अवसर दिलाने के प्रति गंभीर है। इसके लिए विभिन्न योजनाएं बनाने के साथ ही क्रियान्वित कराई जा रही हैं। इसी क्रम में शासन ने उत्तर प्रदेश में 90 दिन के भीतर 40 हजार युवाओं को सीएम युवा योजना के तहत लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए उद्योग उपायुक्त अमित कुमार ने बताया, कि जिले को 1700 युवाओं को सीएम युवा योजना के तहत ऋण दिलाकर लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के उद्योगों/सेवा परियोजनाओं पर 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण देने की व्यवस्था है। सीएम युवा योजना को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने बैंकों के सम्बंध में निर्देश जारी किए हैं। डीएम जसजीत कौर स्वयं स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पहुंचकर पड़ताल कर चुकी हैं तथा अन्य अधिकारियों को भी बैंकों के निरस्त व लम्बित आवेदनों की लिस्ट थमाते हुए अलग-अलग बैंक में जाकर देखने की जिम्मेदारी दी है।

लम्बित आवेदनों की समीक्षा होगी

सीडीओ, एडीएम, उद्योग उपायुक्त, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वत: रोजगार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, एसडीएम, जिला उद्यान अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अलग-अलग बैंकों के लिए नोडल अफसर बनाया है। आदेश के अनुसार ये अफसर स्वयं बैंक विजिट करके निरस्त हुए आवेदनों के साथ ही लम्बित आवेदनों की गहनता से समीक्षा करेंगे।