Guidance Cricket Academy Secures Final Spot in Under-19 Gold Cup by Defeating DN Cricket Academy मार्गदर्शन क्रिकेट एकेडमी ने जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGuidance Cricket Academy Secures Final Spot in Under-19 Gold Cup by Defeating DN Cricket Academy

मार्गदर्शन क्रिकेट एकेडमी ने जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई

गाजियाबाद में अंडर-19 गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मार्गदर्शन क्रिकेट एकेडमी ने डीएन क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से हराया। डीएन ने 243 रन बनाए, जबकि मार्गदर्शन ने 245 रन बनाकर फाइनल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 17 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
मार्गदर्शन क्रिकेट एकेडमी ने जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित एके क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे अंडर-19 गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को मार्गदर्शन क्रिकेट एकेडमी ने डीएन क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से हरा फाइनल में जगह बनाई। सौरव को ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गोल्ड कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को डीएन क्रिकेट एकेडमी और मार्गदर्शन क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ।मार्गदर्शन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले डीएन क्रिकेट एकेडमी को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। इसके जवाब में खेलते हुए डीएन क्रिकेट एकेडमी की टीम 32.3 ओवर में 243 रन बनाकर सिमट गई। समीर मलिक ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। रिश्ति अरोड़ा और अकमल अबरार ने 41-41 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की तरफ से सौरभ कुमार सिंह को चार विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मार्गदर्शन क्रिकेट एकेडमी ने 31.1 ओवर में चार विकेट पर 245 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उनकी तरफ से कप्तान विष्णु चौधरी ने शानदार 85 रन बनाए। सौरव कुमार सिंह ने 44 रन और प्रथम ने 41 रन का योगदान दिया। राहुल शर्मा को दो विकेट मिला। सेमीफाइनल में अपनी टीम के लिए चार विकेट लेने और 44 रन की अहम पारी खेलने के लिए सौरव कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।