Cyber Criminals Steal 6 77 Lakh from Victim by Faking KYC Update एपीके फाइल से एक्सेस लेकर खाली कर दिया बैंक खाता, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCyber Criminals Steal 6 77 Lakh from Victim by Faking KYC Update

एपीके फाइल से एक्सेस लेकर खाली कर दिया बैंक खाता

Basti News - बस्ती। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को केवीईसी के नाम पर अपने झांसे में

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 17 April 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
एपीके फाइल से एक्सेस लेकर खाली कर दिया बैंक खाता

बस्ती। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को केवीईसी के नाम पर अपने झांसे में फंसाकर बैंक खाते से छह लाख 77 हजार रुपया उड़ा दिया। फ्राड की जानकारी होने पर पीड़िता के होश उड़ गए। प्रकरण में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। साइबर थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि जालसाज ने एपीके फाइल के जरिए एक्सेस लेकर बैंक खाते से रुपया ट्रांसफर कर लिया। मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के अधेड़ी सुकरौली निवासी फूलचन्द यादव ने तहरीर देकर बताया है कि केवाईसी को अपडेट करने के लिए अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर एक एपीके फाइल भेजी। लेकिन यह फाइल किसी जालसाज ने भेजी थी, जिसका मकसद फूलचंद नहीं समझ पाए। इस एपीके फाइल को डाउनलोड करते ही जालसाज को उनके बैंक खाते का एक्ससे मिल गया और उसने बैंक खाते से छह लाख 77 हजार रुपया दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया। खाते से पैसा कटने की जानकारी होने के बाद फूलचंद ने इसकी शिकायत पुलिस से की। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर साइबर क्राइम थाना ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।