Knife Attack in Mahisari Two Youths Injured in Land Dispute महिसारी हाट में चाकूबाजी की घटना मंे दो लोग जख्मी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsKnife Attack in Mahisari Two Youths Injured in Land Dispute

महिसारी हाट में चाकूबाजी की घटना मंे दो लोग जख्मी

उजियारपुर के महिसारी महावीर चौक में मंगलवार शाम दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई। इस घटना में कृष्णा पाकड़ यादव टोला के दो युवक, रंजन कुमार और सोनू कुमार, घायल हो गए। चाकूबाज चंदन कुमार को लोगों ने पकड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
महिसारी हाट में चाकूबाजी की घटना मंे दो लोग जख्मी

उजियारपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी महावीर चौक स्थित हाट परिसर में मंगलवार की देर शाम दो पक्ष में चाकूबाजी हुईर्। इससे महिसारी कृष्णा पाकड़ यादव टोला के दो युवक जख्मी हो गये। इसकी पहचान देवनारायण राय का पुत्र रंजन कुमार एवं रंजीत राय का पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई। वही घटना का अंजाम देकर भाग रहे चाकूबाज महिसारी उतरबाड़ी कुशवाहा टोला निवासी मनोज सिंह के पुत्र चंदन कुमार को खदेड़ कर लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उजियारपुर एसएचओ ने बताया कि फिलहाल किसी पक्षों के लोगों ने थाना में आवेदन नहीं दिया।

इसके कारण किसी पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। दूसरी ओर महिसारी पंचायत के मुखिया श्रवण पासवान, पूर्व मुखिया कुशेश्वर राय ने मामले को भूमि विवाद से जुड़ा बताया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच गांव में पंचायती करके आपसी समझौता करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।