ज्ञान भारती के प्रियांशु एवं आयुषी बनी स्कूल टॉपर
ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 100% उत्तीर्णता दर्ज की। 26 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। प्रियांशु कुमार और आयुषी कुमारी ने 95.6% अंक के साथ टॉप...

ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के सभी छात्रों ने परीक्षा में उत्तीर्ण होकर 100% परिणाम दर्ज किया। स्कूल के 26 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। स्कूल के प्रियांशु कुमार एवं आयुषी कुमारी ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर बने। श्रुति सिंह ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और कुणाल कुमार ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 62 छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। स्कूल के निदेशक रोमित कुमार ने छात्रों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी है।
उन्होंने शिक्षकों के कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता उनके अथक प्रयासों का प्रतिफल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।