बांका : शंभूगंज-बांका मुख्य पथ पर टोटो और बाइक की टक्कर, तीन लोग घायल
शंभूगंज-बांका मुख्य पथ पर बेलारी मोड़ के पास एक टोटो और बाइक के बीच टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शंभूगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसा बाइक सवार की...

शंभूगंज (बांका): शंभूगंज-बांका मुख्य पथ पर बुधवार सुबह बेलारी मोड़ के समीप एक टोटो और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत शंभूगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक बांका की ओर जा रहा था, जबकि सामने से आ रही टोटो बेलारी मोड़ के पास अचानक मुड़ गई, जिससे टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
दुर्घटना में बाइक सवार के साथ-साथ टोटो में सवार दो यात्री भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।