मंडी में आढ़ती नाराज, प्रदर्शन, नारेबाजी
Moradabad News - मुरादाबाद। गुरुवार तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी का विरोध शुरू हो गया। नवीन

गुरुवार तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी का विरोध शुरू हो गया। नवीन मंडी में जारी नोटिस ने दुकानदारों और आढ़तियों को उद्वेलित कर दिया है। बुधवार को विभाग नाराज आढ़ती नारेबाजी करने लगे। सुविधाओं की कमी पर नारेबाजी जारी है। जलापूर्ति, सफाई और मंडी कर्मचारियों के व्यवहार पर लगाते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। मंडी सचिव कार्यालय के बाहर दर्जनपुर की संख्या में उपस्थित दुकानदार नारेबाजी कर रहे हैं। कार्रवाई के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाते हुए अन्य स्थानों पर अतिक्रमण का हवाला दिया। व्यापारी नेताओं का कहना है कि अगर हमारे साथ प्रतिशोध में कार्रवाई की गई तो हम प्रशासन को ठप कर देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।