वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बहाल
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार को फिर से शुरू हो गई। यह सेवा भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध के कारण एक सप्ताह तक निलंबित रही। मंदिर प्रबंधन ने...

कटरा/जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार को फिर से शुरू हो गई। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध के कारण यह सेवा करीब एक सप्ताह से निलंबित थी। मंदिर प्रबंधन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार सुबह बहाल कर दी गई। तीर्थयात्रियों के लिए बैटरी कार सेवा भी चालू है। बताया कि इस महीने की शुरुआत से तीर्थयात्रियों की संख्या में तेजी से कमी आई थी, लेकिन अब यह बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक 30 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर में दर्शन किए हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 94.84 लाख थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।