स्वाभिमान बचाए रखें, लोगों की मदद करें अधिवक्ता
Mainpuri News - भोगांव। राज्य विधिक परिषद यूपी के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने तहसील में अधिवक्ताओं से कहा कि यदि हम राजनीतिक दलों के अलावा कोई अपनी पार्टी बनाएं तो वह का

राज्य विधिक परिषद यूपी के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने तहसील में अधिवक्ताओं से कहा कि यदि हम राजनीतिक दलों के अलावा कोई अपनी पार्टी बनाएं तो वह काले कोट वाली पार्टी बनाएं और अधिवक्ता एकता को पूरी शिद्दत से अपनाए। हम अपने अधिवक्ता की हर समस्या का निराकरण खुद कर सकते हैं तो हमारी हर समस्या को दूर करने के लिए हर राजनीतिक दल आगे आएगा। अध्यक्ष ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर हड़ताल कर देना समस्या का हल नहीं होता। उसे प्रशासन या राजनेता गंभीरता से नहीं लेता है। इसलिए आपको अत्यधिक गंभीर समस्या के होने पर ही अपनी हड़ताल करनी चाहिए।
इस समस्या में राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश बराबर उनका हापुड के अधिवक्ताओं की तरह से साथ देगी। उन्होंने वकीलों से एक रहने ओर लोगों की मदद करने, अपना स्वाभिमान बचाए रखने की अपील की। वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी ने अधिवक्ताओं को बार कॉन्सिल से मिलने वाली सुविधाओं की सूचना समय-समय पर देने की मांग की। अध्यक्ष प्रबोध विक्रम सिंह ने विभिन्न तहसील से आए अध्यक्षों और अपने सदस्यों का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।