बिहार में पुलिसवाले ही बन गए लुटेरे, वाहन चेकिंग के नाम पर 1.10 लाख की लूट, दारोगा समेत 3 गिरफ्तार
पूर्णिया में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिसवालों ने ही युवक से 1.10 लाख रुपए लूट लिए। इस मामले में आरोपी दारोगा, सिपाही और पुलिस वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई है।

पूर्णिया जिले में वाहन चेकिंग के दौरान रात्रि गश्ती पुलिस दल ने ही एक कार सवार युवक से 1.10 लाख रूपये लूट लिए। मामला केहाट थाना के जनता चौक स्थित बीबीगंज पुल के पास रात्रि तकरीबन 12.30 बजे का है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर रात्रि गश्ती दल में शामिल एसआई, दो कांस्टेबल और वाहन चालक के विरूद्ध केहाट थाना में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में केहाट थाना में पदस्थापित एसआई अरूण कुमार झा, सिपाही अनुज कुमार एवं योगेन्द्र पासवान तथा थाना के वाहन का चालक अमन कुमार उर्फ गोलू शामिल है।
कसबा थाना के टीकापुर मोहनी निवासी अभिनंदन यादव ने बताया कि बेलोरी के अजय कुमार के कहने पर वो अपने एक साथी के साथ एक बैग में 1.50 लाख रखकर कार से पूर्णिया आ रहा था। जनता चौक बीबीगंज के समीप पुलिस की टीम वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान उसके वाहन को रुकवाया गया। पुलिस बल ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान थाने के ड्राइवर की नजर बैग पर पड़ी। गाड़ी की अगली सीट पर बैठे पुलिस पदाधिकारी ने बैग के बारे में पूछताछ की और बैग रख लिया। थोड़ी देर बाद ड्राइवर ने बैग से 1.10 लाख रूपये निकाल लिए और 40 हजार रूपये युवक को वापस कर दिया।
इसके बाद एक शराब के टेट्रा पैक के साथ गश्ती दल ने कार की वीडियोग्राफी शुरू कर दी। रूपए के बावत पूछने पर पुलिस पदाधिकारी ने थाने की गाड़ी के पीछे आने की बात कही। और रुपये लेकर पुलिस वाले चपंत हो गए। जिसके बाद युवक केहाट थाना आकर मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी एसपी तक पहुंची। एसपी ने तत्काल मामले की जांच शुरू की।
शिकायत सही पाए जाने के बाद युवक अभिनंदन यादव के आवेदन पर गश्ती दल में शामिल एसआई समेत कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। एसपी पूर्णिया, कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि युवक से लिए गए 1.10 लाख रूपये आरोपी पुलिस कर्मियों से बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।