Revenue Officials Suspended for Providing False Information in Bihar Land Scheme लापरवाही बरतने वाले सीओ-आरओ निलंबित, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRevenue Officials Suspended for Providing False Information in Bihar Land Scheme

लापरवाही बरतने वाले सीओ-आरओ निलंबित

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बगहा-दो के अंचलाधिकारी निखिल और जगदीशपुर के राजस्व अधिकारी नागेन्द्र को निलंबित किया है। आरोप है कि दोनों ने बैठक में गलत जानकारी दी। बगहा में 1912 और जगदीशपुर में 764...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 14 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही बरतने वाले सीओ-आरओ निलंबित

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बगहा-दो के अंचलाधिकारी निखिल और जगदीशपुर के राजस्व अधिकारी नागेन्द्र को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर आठ मई को पटना में राजस्व मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गलत जानकारी देने का आरोप है। विभाग के अनुसार, अभियान बसेरा-2 की समीक्षा के क्रम में बगहा-दो अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 1912 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 1709 को अयोग्य घोषित करने का मामला सामने आया। इस बाबत सीओ निखिल ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन पर अधिकतर को अयोग्य घोषित किया गया है, इसलिए इन्हें निलंबित किया गया।भागलपुर

के जगदीशपुर अंचल अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 764 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 689 को अयोग्य घोषित करने में राजस्व अधिकारी नागेन्द्र कुमार भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। समीक्षा में पाया गया कि नागेन्द्र कुमार ने अभियान बसेरा-2.0 में शिथिलता एवं लापरवाही बरती है तथा गलत एवं भ्रामक सूचना दी, इसलिए इन्हें भी निलंबित कर दिया गया है। राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों के प्रति उदासीनता के लिए कठोरतम दण्ड दिया जाएगा। वहीं अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को कहा है कि वे अयोग्य ठहराए गए लाभान्वितों की जांच वरीय पदाधिकारियों से शीघ्र कराएं और उन्हें शीघ्र आवास भूमि आवंटित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।