No investigation no investigation dog body sent for postmortem feat of Bihar Police न जांच, न पड़ताल, पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया कुत्ते का शव, बिहार पुलिस का कारनामा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNo investigation no investigation dog body sent for postmortem feat of Bihar Police

न जांच, न पड़ताल, पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया कुत्ते का शव, बिहार पुलिस का कारनामा

बेगूसराय पुलिस का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जब बोरे में मिले अज्ञात शव को बिना जांच किए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। और जब बोरा खुला तो उसमें कुत्ते का शव मिला, जिसे बाद में दफना दिया।

Sandeep हिन्दुस्तान, बेगूसरायWed, 17 July 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on
न जांच, न पड़ताल, पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया कुत्ते का शव, बिहार पुलिस का कारनामा

बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस का अनोखा कारनामा सामने आया है। जब बिना जांच-पड़ताल किए बोरे में मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। और जब सुबह जानकारी जुटाने पोस्टमॉर्टम रूम पहुंचे तो पता लगा कि शव एक कुत्ते का था। दरअसल लोगों की सूचना पर नगर थाना क्षेत्र में एनएच-31 किनारे कपस्या चौक के समीप सोमवार की रात पुलिस ने बोरे में बंद अज्ञात शव को कब्जे में ले लिया।

उसके बाद बिना जांच-पड़ताल किये ही पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मंगलवार की सुबह पुलिस शव का इनक्वेस्ट भरने आ गयी। पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया को लेकर पोस्टमार्टम रूम में रखे बंद बोरे को खोला गया तो उसमें एक पालतू कुत्ता का शव निकला। यह दृश्य देखते ही इनक्वेस्ट करने के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी के पैर तले जमीन खिसकने लगी। इससे नगर थाने की पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। 

सोमवार की रात गश्ती के दौरान नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एनएच किनारे बोरे में बंद एक अज्ञात शव फेंका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल किए बगैर ही बोरे में बंद शव को अज्ञात इंसान का शव समझ उसे पोस्टमार्टम व पहचान के लिए सदर अस्पताल स्थित शव गृह में भेज दिया। जब मंगलवार की सुबह पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी और बोरे को खोला गया तो कुत्ते का शव निकला। फिलहाल कुत्ते के शव को पुलिस ने मिट्टी में दफन करने के लिए भेज दिया है।

वहीं इस मामले पर टाउन थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि बोरे में बंद शव जानवर का निकला है। इस मामले में कहां लापरवाही हुई है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल एक बार फिर से पुलिस की कार्यशैली की पोल खुल गई है।