पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान में कार्यशाला शुरू
Lucknow News - लखनऊ में पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान में 30 दिवसीय कथक कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में 35 बच्चे और युवा भाग ले रहे हैं, जिन्हें डा. उपासना दीक्षित प्रशिक्षण दे रही हैं। कार्यशाला में प्रवेश...

लखनऊ, कार्यालय संवाददातदा पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान में 30 दिवसीय कथक कार्यशाला बुधवार से शुरू हो गई। कथक में भाग लेने वालों को कथक प्रशिक्षिका डा. उपासना दीक्षित प्रशिक्षण दे रही हैं। कार्यशाला में पांच वर्ष से अधिक आयु के 35 बच्चों और युवाओं ने हिस्सा लिया है। पहले दिन कथक प्रशिक्षिका ने प्रतिभागियों को कथक नृत्य शैली से परिचित कराया। पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान की अध्यक्ष डा. कुमकुम धर ने बताया कि कार्यशाला में सुबह नौ से 11 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में अभी भी प्रवेश लिया जा सकता है। जिसका प्रवेश शुल्क 100 रुपए एवं प्रशिक्षण शुल्क 600 रुपए है।
उन्होने बताया कि कार्यशाला में बच्चों और युवाओं के साथ ही कथक में रुचि रखने वाले सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी भी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।