Severe Heatwave in Muzaffarnagar Temperatures Soar to 38 01 C भीषण गर्मी और तेज धूप का कहर शुरू, लोग बिलबिलाए , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSevere Heatwave in Muzaffarnagar Temperatures Soar to 38 01 C

भीषण गर्मी और तेज धूप का कहर शुरू, लोग बिलबिलाए

Muzaffar-nagar News - भीषण गर्मी और तेज धूप का कहर शुरू, लोग बिलबिलाए

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 14 May 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी और तेज धूप का कहर शुरू, लोग बिलबिलाए

भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। लू चलने की वजह से लोगों का दोपरह में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया। ऐसे में लोग घरों में दुबके रहने पर मजबूर हो रहे हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.01 तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। भीषण गर्मी के इस मौसम में लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है। सुबह व शाम के समय ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी के कारण लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। पिछले तीन दिनों से सुबह आठ बजते ही सूर्य देव के तीखे तेवर दिखाई देना शुरू हो जाते हैं।

दोपहर होते-होते गर्म हवाएं चल रही। इस कारण लोग आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को सफर करने में परेशानी हो रही है, गर्मी से बचने के लिए लोग कपड़ों से लिपटे हुए नजर आते हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर गर्मी ज्यादा होने के कारण उल्टी, दस्त की बीमारियां भी बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल में भी डायरिया व बुखार से पीड़ित मरीजों की भर्ती होने की संख्या बढ़ती जा रही है। ------ गर्मी के चलते पेय पदार्थों की डिमांड बढ़ी गर्मी बढ़ने के बाद ठंडे पेय पदार्थों की डिमांड बढ़ गई है। बढ़ते तापमान से परेशान लोगों ने गर्मी से बचने के लिए कोल्ड ड्रिक, ठंडी लस्सी, गन्ना का जूस, आइसक्रीम व अन्य पेय का सेवन कर रहे हैं। इस प्रचंड गर्मी में लोग नींबू का शरबत, शिकंजी, इत्यादि ठंडी चीजें पीकर शरीर को ठंडक प्रदान कर रहे हैं। --- कोट पिछले दो तीन दिनों से गर्मी बढ़ रही है। इससे स्वयं को बचाएं। गर्मी से बचाव तथा इसके प्राथमिक इलाज के लिए सावधानियां रखना अति आवश्यक है। गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़ों का प्रयोग करें। बिना भोजन किए बाहर न निकलें। भोजन करके एवं पानी पीकर ही बाहर निकले। इसी के साथ रंगीन चश्मा व छतरी का प्रयोग करें। गर्मी में हमेशा पानी अधिक मात्रा में पीए। जहां तक संभव हो, ज्यादा समय तक धूप में खड़े न रहे। डा. योगेन्द्र त्रिखा, वरिष्ठ फिजिशियन जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।