Soil Testing Initiative Launched in Moradabad to Enhance Agricultural Profitability 12 पैरामीटर पर होगी मिट्टी की जांच, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSoil Testing Initiative Launched in Moradabad to Enhance Agricultural Profitability

12 पैरामीटर पर होगी मिट्टी की जांच

Moradabad News - मुरादाबाद में कृषि लाभ बढ़ाने के लिए मिट्टी की जांच का अभियान शुरू किया गया है। 12 पैरामीटर पर मिट्टी की जांच की जाएगी। 54600 खेतों से नमूने एकत्रित किए जाएंगे, जिनमें से 40000 नमूने पहले ही लिए जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 14 May 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
12 पैरामीटर पर होगी मिट्टी की जांच

मुरादाबाद। खेती को लाभदायक बनाने की योजना को लेकर शुरू हुई मिट्टी की जांच के 12 पैरामीटर तय किए गए हैं। 12 आधार पर मिट्टी की जांच के बाद रिपोर्ट का विभाग अध्ययन करेगा। इसके बाद किसान को खेती के टिप्स दिए जाएंगे। कृषि विभाग इसकी व्यापक रिपोर्ट तैयार करेगा। पांच मई को जिले में अभियान के तौर पर बृहद मृदा परीक्षण कार्यक्रम हुआ। यह अभियान 15 मई तक पूरा होगा। इसके लिए तीनों सीजन में खरीफ के लिए सबसे बड़ा लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत जिले में 54600 खेतों से विभाग को मिट्टी के नमूने एकत्र कराना है।

अब तक 40,000 खेतों से मिट्टी एकत्र की जा चुकी है। बाकी दिनों में 14,600 नमूने लिए जाएंगे। 20 मई से विभागीय लैब में मिट्टी की जांच शुरू होगी। इसके लिए जांच के पैरामीटर तय कर दिए गए हैं। मैक्रो अभियान के तहत मिट्टी में नाइट्रोजन, फासफोरस, पोटैशियम, पीएच, जीवाश्म कार्बन और इलेक्ट्रिकल कन्डक्टविटी देखी जाएगी। जबकि माइक्रो अभियान में मिट्टी से कॉपर, बोरान, बोरान जिंक, सल्फर, मैग्नीज और आयरन की मात्रा परखी जाएगी। मंडल के सहायक निदेशक मृदा परीक्षण हर्षित चौहान ने बताया कि मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं। 20 मई से विभाग की प्रयोगशाला में मिट्टी की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।