Delhi Police Arrests Manager for 3 23 Crore Fraud Involving Fake Loan Distribution करोड़ों रुपये की जालसाजी में कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Arrests Manager for 3 23 Crore Fraud Involving Fake Loan Distribution

करोड़ों रुपये की जालसाजी में कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार

- आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी के खिलाफ पिछले साल केस दर्ज किया था

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
करोड़ों रुपये की जालसाजी में कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने 3.23 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कंपनी के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रबंधक के खिलाफ पिछले साल केस दर्ज किया गया था। पकड़ा गया आरोपी विनय नेगी गाजियाबाद के वसुंधरा का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर नेटवर्क खंगाल रही है। ईओडब्लू के मुताबिक, कंपनी मेसर्स नैब फाइनेंस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि मैनेजर विनय नेगी उनकी कंपनी में कर्मचारी था। उसके पास ग्राहकों को ऋण राशि के वितरण की जिम्मेदारी थी।

आरोपी ने उधार के तौर पर कुछ लोगों के खातों में धन वितरित किया था, लेकिन वास्तविक उधारकर्ताओं को रकम नहीं मिली थी। जांच में सामने आया कि आरोपी विनय नेगी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अन्य कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने निजी बैंक खातों और अपने सहयोगी अमित भंडारी के बैंक खाते में 3.23 करोड़ रुपये भेजे हैं। जांच में करीब पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का पता चला है। आरोपी विनय नेगी ने धोखाधड़ी से एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक में अपने दो बैंक खातों और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में अमित भंडारी के बैंक खाते के जरिये राशि प्राप्त की है। पुलिस ने विनय नेगी को गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 3 स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथी अमित भंडारी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।