सीबीएसई : प्रयागराज रीजन में 10वीं में अभिनव, वैष्णवी और मानसी ने किया टॉप
Prayagraj News - प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय ने 10वीं के टॉप टेन मेधावियों की सूची जारी की है। 2085 स्कूलों से 2,12,311 छात्रों में से तीन मेधावी ने 98.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। अन्य छात्रों ने...

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय ने 10वीं के टॉप टेन मेधावियों की सूची बुधवार को जारी कर दी। प्रयागराज रीजन के 49 जिलों में 2085 स्कूलों से 10वीं में सफलता पाने वाले 2,12,311 छात्र-छात्राओं में से तीन मेधावियों ने सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के आधार पर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। दस मेधावियों में दो सुल्तानपुर के हैं। अयोध्या, सोनभद्र, वाराणसी, अम्बेडकरनगर, औरैया, महराजगंज, प्रयागराज और रायबरेली के एक-एक छात्र को टॉप टेन में स्थान मिला है। अवध इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या के अभिनव पांडेय, सेंट फ्रांसिस स्कूल अनपरा सोनभद्र की वैष्णवी श्रीवास्तव और लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता वाराणसी की मानसी पांडेय ने 500 में से 494 (98.8 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर हैं।
दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सात मेधावी हैं। रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी जलालपुर अम्बेडकरनगर के शाश्वत अग्रवाल, गेल डीएवी पब्लिक स्कूल दिबियापुर औरैया की आरुषि गुप्ता, पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज के कृष्णानंद वर्मा, बीबीएस इंटरनेशनल स्कूल गोहरी सोरांव प्रयागराज की दिव्यांशी सिंह, लखनऊ पब्लिक स्कूल अहियारायपुर रायबरेली की अनन्या सिंह, इंदोरामा पब्लिक स्कूल जगदीशपुर सुल्तानपुर के यशराज जोशी और सूर्या एकेडमी पब्लिक स्कूल अमहट सुल्तानपुर की अदीबा खुर्शीद ने 500 में से 493 (98.6 फीसदी) नंबर हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं। वैसे तो 10वीं का परिणाम 12वीं के साथ ही मंगलवार को घोषित कर दिया गया था लेकिन मुख्यालय से सूचना देरी से मिलने के कारण प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बुधवार को श्रेष्ठता सूची जारी की गई। टॉपर्स को पिछले साल से कम मिले अंक प्रयागराज। सीबीएसई 10वीं के परिणाम में पिछले साल की तुलना में मेरिट में कमी आई है। प्रयागराज रीजन में तीन मेधावियों ने 98.8 प्रतिशत प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। 2024 में सेंट जोसेफ्स स्कूल रिहंद नगर सोनभद्र के अभिनव कुमार जायसवाल ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहला और द मिलेनियम स्कूल मोहनलालगंज लखनऊ के अन्वेष पटेल ने 99 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया था। 2023 के परिणाम में केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर की बिपाशना भट्टाचार्या ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ रीजन में पहला स्थान हासिल किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।