Moeen Ali called Shubman Gill inexperienced said BCCI would like to make Jasprit Bumrah the captain but BCCI बुमराह को कप्तान बनाना चाहेगा लेकिन…शुभमन गिल को अनुभवहीन बताते हुए मोइन अली ने कह दी ये बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Moeen Ali called Shubman Gill inexperienced said BCCI would like to make Jasprit Bumrah the captain but

BCCI बुमराह को कप्तान बनाना चाहेगा लेकिन…शुभमन गिल को अनुभवहीन बताते हुए मोइन अली ने कह दी ये बात

मोइन अली ने कहा कि मुझे लगता है कि यह (कप्तान) शुभमन गिल होंगे। आदर्श रूप से, बीसीसीआई चाहेगा कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी करें क्योंकि वह बहुत अच्छे कप्तान हैं, एक अच्छे लीडर हैं जिन्होंने पहले भी ऐसा किया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
BCCI बुमराह को कप्तान बनाना चाहेगा लेकिन…शुभमन गिल को अनुभवहीन बताते हुए मोइन अली ने कह दी ये बात

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कप्तानी की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं। इस रेस में जसप्रीत बुमराह भी शामिल थे, मगर उनकी इंजरी हिस्ट्री और वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें कप्तानी के पद से दूर रख सकता है। वहीं अब रिपोर्ट्स यह भी हैं कि चयनकर्ता उप-कप्तान के रूप में भी ऋषभ पंत के नाम पर विचार कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि बुमराह अब टेस्ट टीम में लीडरशिफ ग्रुप का हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसा नहीं है कि बुमराह एक अच्छे लीडर नहीं हैं, उन्होंने हिटमैन की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी की थी जहां भारत सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में जीता था। मगर उनकी चोट अब कप्तानी के आड़े आ रही है।

ये भी पढ़ें:कोहली टेस्ट में सचिन से कितना पीछे रह गए? 123 मैचों के बाद रहा इतना अंतर

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोइन अली का भी यही मानना है कि बीसीसीआई भी जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाना चाहेगा, मगर उनकी चोट उन्हें इस पद से दूर कर रही है। वहीं गिल को उन्होंने एक अनुभवहीन कप्तान बताया है।

मोईन अली ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे लगता है कि यह (कप्तान) शुभमन गिल होंगे। आदर्श रूप से, बीसीसीआई चाहेगा कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी करें क्योंकि वह बहुत अच्छे कप्तान हैं, एक अच्छे लीडर हैं जिन्होंने पहले भी ऐसा किया है। लेकिन उनके चोटिल रिकॉर्ड के कारण, वह पूरी सीरीज नहीं खेल पाएंगे।"

ये भी पढ़ें:टेस्ट कप्तानी की रेस में ट्विस्ट बाकी! पूर्व चयनकर्ता ने सुझाया नया नाम

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वे किसी ऐसे व्यक्ति को कप्तानी देंगे जिसने टेस्ट क्रिकेट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की अगुआई करते हैं, इसलिए उनके पास अभी भी बहुत अच्छा कप्तान है, अनुभवहीन, हां, लेकिन एक अच्छा कप्तान और अच्छा दिमाग, लेकिन इंग्लिश कंडिशन में यह एक चुनौती होगी।"

बता दें, भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई नए कप्तान के साथ स्क्वॉड का ऐलान जल्द कर सकता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |