IND vs ENG Who will Bat at 4 after Virat Kohli Anil Kumble bets on this player he has been out of the team for 8 years विराट कोहली के बाद कौन संभालेगा नंबर-4 का भार? अनिल कुंबले ने इस खिलाड़ी पर लगाया दाव- 8 साल से है टीम से बाहर…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Who will Bat at 4 after Virat Kohli Anil Kumble bets on this player he has been out of the team for 8 years

विराट कोहली के बाद कौन संभालेगा नंबर-4 का भार? अनिल कुंबले ने इस खिलाड़ी पर लगाया दाव- 8 साल से है टीम से बाहर…

पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर को नंबर-4 का दावेदार बताया है। नायर ने आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था। वह 8 साल से टीम से बाहर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के बाद कौन संभालेगा नंबर-4 का भार? अनिल कुंबले ने इस खिलाड़ी पर लगाया दाव- 8 साल से है टीम से बाहर…

विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम थोड़ी कमजोर सी नजर आ रही है। टॉप पर ना तो अब रोहित शर्मा होंगे और ना ही मिडिल ऑर्डर का भार संभालने वाले किंग कोहली। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर टीम थोड़ी बिखरी-बिखरी नजर आ सकती है। इस समय कप्तानी के अलावा सवाल यह है कि नंबर-4 की पोजिशन पर कौन बैटिंग करेगा। कोहली ने सचिन के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी, मगर अब उनके बाद कौन? इस सवाल का जवाब पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने दिया है। इस लीजेंड्री स्पिनर ने इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर को नंबर-4 का दावेदार बताया है। बता दें, नायर ने आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था।

ये भी पढ़ें:रोहित-कोहली के जल्दी रिटायर होने पर भड़के योगराज सिंह, बोले- 50 साल की उम्र तक…

कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "करुण ने जिस तरह का घरेलू प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए वह भारतीय टीम में वापसी के हकदार हैं। इसलिए शायद वह भारत के लिए नंबर 4 पर खेल सकते हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि आपको थोड़े अनुभव की जरूरत होती है। आपको इंग्लैंड में किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो वहां जाकर खेल चुका हो। वह काउंटी क्रिकेट खेल चुका है, इसलिए वह वहां की परिस्थितियों को जानता है। करुण की उम्र भले ही 30 के पार हो, लेकिन वह अभी भी युवा है। अगर उसे मौका मिलता है, तो युवाओं के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की काफी उम्मीदें होंगी। अगर घरेलू क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन को मान्यता नहीं मिलती है, तो यह थोड़ी चुनौती बन जाती है।"

ये भी पढ़ें:डांसिंग गर्ल और...IPL में अब ये काम मत कीजिए, गावस्कर ने BCCI से लगाई खास गुहार

नायर अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं, उन्होंने हाल ही में घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की जीत में अहम भूमिका निभाई और इस सत्र के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 16 पारियों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें चार शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं।

चयनकर्ता उन्हें सनियर टीम में मौका देने से पहले इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के स्क्वॉड के लिए भी चुन सकते हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |