Top 5 most runs in test matches by a captain virat kohli number 1 among indians टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 कप्तान, विराट कोहली भी लिस्ट में
Hindi Newsफोटोखेलटेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 कप्तान, विराट कोहली भी लिस्ट में

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 कप्तान, विराट कोहली भी लिस्ट में

टेस्ट संन्यास लेने वाले विराट कोहली इस फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। यह सिर्फ जीत-हार के आधार पर नहीं है, बल्कि रनों के लिहाज से भी है। कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। आइए देखते हैं कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 क्रिकेटर।

Chandra Prakash PandeyWed, 14 May 2025 02:50 PM
1/5

ग्रीम स्मिथ

कप्तान के तौर पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं। उन्होंने कुल 109 टेस्ट में कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 47.84 के औसत और 25 शतकों के साथ 8659 रन बनाए।

2/5

एलन बॉर्डर

बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर दूसरे नंबर पर हैं। वही जिनके नाम पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होती है। बॉर्डर ने कप्तान के तौर पर 93 टेस्ट मैचों में 6623 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 शतक जड़े और उनका औसत 50.95 रहा।

3/5

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 77 टेस्ट मैच में कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 19 शतकों के साथ 6542 रन बनाए। उनका औसत 51.51 का रहा।

4/5

विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। बतौर कप्तान उन्होंने 54.80 के औसत से 5864 रन बनाए और इस दौरान 20 शतक भी जड़े। टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ियों में उनका औसत सबसे ज्यादा है।

5/5

जो रूट

विराट कोहली के समकालीन इंग्लैंड के जो रूट ने 64 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 46.45 के औसत से 5295 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक भी जड़े हैं। वह टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। लिस्ट में वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी खेल रहे हैं।