Yogi Adityanath Calls Pakistan a Failed Nation During Bharat Shourya Tiranga Yatra Launch भारत की तरफ अंगुली उठाने वालों के जनाजे में रोने वाले भी नहीं होंगे: योगी , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYogi Adityanath Calls Pakistan a Failed Nation During Bharat Shourya Tiranga Yatra Launch

भारत की तरफ अंगुली उठाने वालों के जनाजे में रोने वाले भी नहीं होंगे: योगी

Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के शुभारंभ पर पाकिस्तान को विफल राष्ट्र बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 70-75 वर्षों में केवल आतंकवाद के बीज बोए हैं। योगी ने कहा कि आतंकवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
भारत की तरफ अंगुली उठाने वालों के जनाजे में रोने वाले भी नहीं होंगे: योगी

-भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर योगी की दुश्मन देश को खरी-खरी -योगी बोले पाकिस्तान विफल राष्ट्र, 70-75 वर्षों में उसने सिर्फ आतंकवाद के बीज बोए -मुख्यमंत्री बोले आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को भी निगल लेगा लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब चुनौती हो और राष्ट्रीय संकट के लिए कोई स्पेस दे रहा हो तो धैर्य और एकता ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी होती है। इस माहौल में जवानों के कारण भारत ने पाकिस्तान के हौंसले पस्त किए। दुनिया ने पाकिस्तान व उसके आकाओं के बेशर्मी भरे उस चेहरे को भी देखा, जिसमें आतंकियों के जनाजे में वहां के नेता व सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

यह चीजें दिखाती हैं कि पाकिस्तान विफल राष्ट्र है और 70-75 वर्षों में उसने केवल आतंकवाद के बीज बोए हैं। कहा कि भारत की तरफ जो अंगुली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री ने ये बातें बुधवार को अपने सरकारी आवास से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को रवाना करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को दिया जा रहा प्रश्रय इस बात को साबित करता है कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को भी निगल लेगा। खोखला हो चुका पाकिस्तान आज जिस प्रकार का दुस्साहस कर रहा है, ऑपरेशन सिंदूर उसका जवाब था। आने वाले समय में यह तय है कि भारत की तरफ जो भी अंगुली उठाएगा और बहन-बेटियों के सम्मान के विरुद्ध सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा। योगी ने हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा का नेतृत्व किया। उन्होंने प्रदेशवासियों की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों, पूर्व सैनिकों, नौजवानों का अभिनंदन किया। सीएम ने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सैल्यूट करते हुए बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि जवानों के सम्मान में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई है। यह तिरंगा भारत के आन, मान-शान तथा शौर्य-पराक्रम का प्रतीक है। सेना ने दिया संदेश-छेड़ने वालों को छोड़ेंगे भी नहीं योगी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंततः 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया। सभी ने भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य का लोहा माना। पाकिस्तान की हिमाकत का थल, वायु व नौसेना के बहादुर जवानों ने मजबूती से जवाब दिया और दुनिया को भी संदेश दिया कि हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का पहले दिन से ही संकल्प रहा है कि जब हम नए और विकसित भारत की बात करते हैं तो हमारा ध्येय राष्ट्र प्रथम होना चाहिए। पीएम मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने पूरे देश को एकजुट रखा और पंजाब के आदमपुर में जाकर बहादुर जवानों के हौसलों को बढ़ाया। पाक से होगी सिर्फ आतंकवाद व पीओके पर बात: ब्रजेश उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी सैन्य कार्रवाई के बाद स्पष्ट संदेश दिया कि अब पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर ही बात होगी। प्रधानमंत्री के संदेश में 140 करोड़ भारतीयों की प्रतिबद्धता निहित है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि राष्ट्र प्रथम के भाव से तिरंगा यात्रा प्रारम्भ हो रही है। जो सेना के शौर्य और पराक्रम को सेल्यूट करते हुए आगे बढ़ेगी। इनकी रही मौजूदगी संचालन विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, खेल मंत्री गिरीश यादव, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यसभा सांसद बृजलाल, संजय सेठ, विधायक पंकज सिंह, जय देवी, नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता, मुकेश शर्मा, उमेश द्विवेदी, अवनीश सिंह पटेल, पवन सिंह चौहान, लालजी प्रसाद निर्मल, भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय मौर्य, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।