ind vs eng pacer Mohammed Shami quashes retirement rumour Hits Back At media report ahead of india england series मोहम्मद शमी ने संन्यास की खबरों पर लगाया ब्रेक, अफवाह फैलाने वालों पर जमकर बरसे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng pacer Mohammed Shami quashes retirement rumour Hits Back At media report ahead of india england series

मोहम्मद शमी ने संन्यास की खबरों पर लगाया ब्रेक, अफवाह फैलाने वालों पर जमकर बरसे

मोहम्मद शमी ने संन्यास की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। शमी ने भारत के लिए दो साल पहले टेस्ट मैच खेला था और इस समय आईपीएल में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिससे उनकी संन्यास की अटकलें तेज हो गईँ थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद शमी ने संन्यास की खबरों पर लगाया ब्रेक, अफवाह फैलाने वालों पर जमकर बरसे

भारतीय टेस्ट टीम पिछले कुछ समय से बड़े बदलाव से गुजर रही है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किए जाने के बाद से अश्विन, रोहित और कोहली ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया है, ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम को संभालने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर आ गई। सबसे सीनियर खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ही बचे हुए हैं। कोहली-रोहित के संन्यास लेने के बाद शमी के रिटायरमेंट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही। हालांकि तेज गेंदबाज अपने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी है और हिंट दिया है कि उनका संन्यास को लेकर अभी कोई विचार नहीं है।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए संन्यास की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। शमी ने लिखा, ''बहुत अच्छा महाराज, अपने जॉब का दिन भी गिन लो, विदाई का कितना है बाद में देख लो। हमारा आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया। भविष्य को लेकर कभी तो अच्छा बोल लिया करें, आज का सबसे खराब स्टोरी, सॉरी।''

ये भी पढ़ें:संन्यास क्यों लिया, अब क्रिकेट नहीं देखूंगा...फैंस के सवाल से सहमे कोहली; देखिए

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं। आईपीएल 2025 में वह हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और इस वजह से उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने पिछले दो साल से भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है। शमी ने 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की ओर से टेस्ट खेला था।

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 वनडे विश्व कप के बाद चोट के कारण करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के जरिए कमबैक किया। उन्होंने वापसी के बाद से सिर्फ एक रेड बॉल गेम खएला है। शमी इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |