Bharat Arun reveals Virat Kohli never liked practice matches he used to spend more time at the nets पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कोहली से जुड़ा बड़ा राज खोला, कहा- विराट को अभ्यास मैच पसंद नहीं था, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bharat Arun reveals Virat Kohli never liked practice matches he used to spend more time at the nets

पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कोहली से जुड़ा बड़ा राज खोला, कहा- विराट को अभ्यास मैच पसंद नहीं था

भरत अरुण ने बताया है कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अभ्यास मैच खेलने पसंद नहीं थे। वह नेट प्रैक्टिस में समय बिताते थे। कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कोहली से जुड़ा बड़ा राज खोला, कहा- विराट को अभ्यास मैच पसंद नहीं था

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को कहा कि दिग्गज विराट कोहली ने कभी भी अभ्यास मैचों को ज्यादा पसंद नहीं किया और वह इसकी जगह नेट सत्र में समय बिताना चाहते थे। कोहली के कप्तानी के दिनों में भारतीय कोचिंग टीम के अहम सदस्यों में शामिल रहे अरुण ने कहा कि इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ काम करना उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक है।

अरुण ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ भारतीय और विश्व टेस्ट क्रिकेट को उनकी और उनके व्यक्तित्व की कमी खलेगी। मैंने भारत के गेंदबाजी कोच के रूप में अपने कुछ बेहतरीन पल विराट कोहली की कप्तानी में बिताए हैं।’’ अरुण ने कहा, ‘‘ कोहली ने अभ्यास मैचों को कभी पसंद नहीं किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कोहली का मानना था कि अभ्यास मैचों में मुख्य मैचों की तरह जोश और जज्बे की कमी होती है। उन्होंने कभी अभ्यास मैचों का लुत्फ नहीं उठाया। वह इसकी जगह नेट सत्र में अधिक समय बिताना चाहते थे और हमेशा सबसे तेज विकेट का चुनाव कर गेंदबाजों या थ्रोडाउन विशेषज्ञों से 16 गज की दूरी से गेंद डालने को कहते थे।’’

ये भी पढ़ें:संन्यास क्यों लिया, अब क्रिकेट नहीं देखूंगा...फैंस के सवाल से सहमे कोहली; देखिए

कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक की मदद से 9230 रन बनाये। इस दौरान उनका औसत 46.85 का रहा। वह 68 मैचों में 40 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है। अरुण ने कहा, ‘‘ कोहली ने किसी भी चीज से ज्यादा इस प्रारूप का सम्मान किया और इस प्रारूप को उनकी कमी खलेगी।’’

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अध्यात्मिक गुरू प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे। वे आश्रम में करीब साढे तीन घंटे रुकने बाद लगभग पौने दस बजे वापस हो गए । एक्स पर साझा किये गए वीडियो में विराट और अनुष्का को संत से आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |