Salaar Part 1 Prabhas Movie Still in Top 10 Trending after 450 Days of Release Trending: ओटीटी पर रिलीज के 450 दिन बाद भी जलवा कायम, टॉप 10 की लिस्ट से उतर ही नहीं रही, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalaar Part 1 Prabhas Movie Still in Top 10 Trending after 450 Days of Release

Trending: ओटीटी पर रिलीज के 450 दिन बाद भी जलवा कायम, टॉप 10 की लिस्ट से उतर ही नहीं रही

साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की यह फिल्म रिलीज के इतने वक्त बाद भी ओटीटी पर जलवा दिखा रही है। करीब 450 दिन हो चुके हैं, लेकिन यह फिल्म ट्रेंडिंग लिस्ट से उतर नहीं रही।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
Trending: ओटीटी पर रिलीज के 450 दिन बाद भी जलवा कायम, टॉप 10 की लिस्ट से उतर ही नहीं रही

साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'सालार' इतने वक्त बाद भी दर्शकों को पहली पसंद बनी हुई है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 618 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ओटीटी पर यह फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज हुई थी, लेकिन तब से अभी तक यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जा रही फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। 'सालार' के डिजिटल राइट लैंग्वेज के हिसाब से बेचे गए थे। फिल्म का तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन नेटफ्लिक्स को बेचा गया, जबकि हिंदी वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने खरीदा।

रिलीज के बाद अभी तक जलवा

प्रभास, श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारों से सही यह एक्शन थ्रिलर से लबरेज मूवी जियो हॉटस्टार पर रिलीज के बाद से लेकर अभी तक टॉप 10 की लिस्ट में शुमार है। ओटीटी जियो हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जा रही फिल्मों की लिस्ट से यह मूवी उतरने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए इनसाइड बॉक्स ऑफिस ने अपनी एक X पोस्ट में इसे एक अनूठी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बताया है।

पोस्ट में लिखा गया है कि प्रभास स्टारर मास एंटरटेनर 'सालार' लगातार 450 दिनों तक जियो हॉटस्टार की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाए हुए है। बता दें कि IMDb पर 6.6 रेटिंग वाली इस धांसू मूवी ने लंबे वक्त बाद प्रभास को एक हिट नसीब कराई। प्रभास की 'बाहुबली-2' के बाद से कोई फिल्म हिट नहीं हुई थी। लेकिन 'सालार' ने वो कमाल करके दिखाया जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। प्रभास फिर एक बार एक्शन अवतार में लौटे और फिल्म सिनेमाघरों ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी कमाल की हिट साबित हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।