Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNainital s Boating Business Plummets as Tourist Season Begins
पर्यटन सीज़न में नौकायन कारोबार पट
नैनीताल में पर्यटन सीज़न की शुरुआत के साथ ही नौकायन कारोबार में गिरावट आई है। मार्च और अप्रैल में जहाँ पर्यटकों की भीड़ थी, वहीं अब सन्नाटा छा गया है। नाव चालक समिति के महासचिव नैन सिंह चौहान के...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 14 May 2025 12:52 PM
नैनीताल l पर्यटन सीज़न की शुरुआत में ही नैनीताल में नौकायन कारोबार पट चल रहा है l सीज़न की शुरुआत में कारोबार ऑफ सीज़न से भी नीचे गया l बुधवार को नैनीताल पर्यटकों का अवागमन ना होने से शहर में सन्नाटा छाया रहा l जहाँ मार्च से अप्रैल के महीने में नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही थी तो वहीं अब शहर में सुनसानी छाई है l नाव चालक समिति के महासचिव नैन सिंह चौहान ने बताया की नौकायन का कारोबार पट चल रहा है l बीते माह में जहाँ नौकायन का कारोबार, 90 फीसदी से ऊपर था, तो वहीं पर्यटन सीजन की शुरुवात में ही कारोबार गिर कर 20 से 21 फीसदी पहुँच गया है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।