Carlos Alcaraz Becomes First Spanish Player in Four Years to Reach Italian Open Quarterfinals खेल : अल्काराज पहली बार इटैलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCarlos Alcaraz Becomes First Spanish Player in Four Years to Reach Italian Open Quarterfinals

खेल : अल्काराज पहली बार इटैलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में

कार्लोस अल्काराज ने इटैलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने रूस के खाचानोव को हराया और पिछले चार साल में इस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचने वाले पहले स्पेनिश खिलाड़ी बन गए। अब उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
खेल : अल्काराज पहली बार इटैलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में

शोल्डर : टेनिस : पिछले चार साल में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अंतिम-चार में पहुंचने वाले पहले स्पेनिश खिलाड़ी हैं कार्लोस, अब ड्रैपर से होगा सामना रोम, एजेंसी। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज पहली बार इटैलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया। उन्होंने मंगलवार को दो घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में रूस के कारेन खाचानोव को 6-3, 3-6, 7-5 से पराजित किया। यह उनकी खाचानोव पर लगातार पांचवीं जीत है। इसी के साथ अल्काराज पिछले चार साल में इस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचने वाले पहले स्पेनिश खिलाड़ी बने। इससे पहले 2021 में राफेल नडाल पहुंचे थे।

उन्होंने दस बार यह ट्रॉफी जीती है। अल्काराज ने अब सभी नौ मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि भी हासिल कर ली। यह उनकी इस सत्र की क्ले कोर्ट पर 13 मैचों में 12वीं जीत है। उन्होंने सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अल्काराज का सामना ब्रिटेन के जैक ड्रैपर से होगा। पांचवीं वरीयता प्राप्त ड्रैपर ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के कोरेनटिन मोटेट 1-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया। ड्रैपर पांचवीं बार किसी मास्टर्स 1000 के अंतिम आठ में पहुंचे हैं। ड्रैपर ने हाल ही में अल्काराज को हराकर इंडियन वेल्स की ट्रॉफी जीती थी। सबालेंका ने मार्ता को हराया : दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने यू्क्रेन की मार्ता कोस्त्युक को 6-1, 7-6 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनाई। बेलारूस की खिलाड़ी सबालेंका सामना अब चीन की क्विेन झांग से होगा जिन्होंने बिनाका को 7-5, 6-1 से हराया। बोपन्ना पहले ही दौर में हारे : भारत के रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदारों के साथ पहले ही दौर में हार गए। बोपन्ना और चेक गणराज्य के एडम पावलसेक को ब्रिटेन के जो सैलिसबरी और नील स्कूप्स्की के हाथों 3-6, 3-6 से हार मिली। युकी भांबरी भी अमेरिका के रॉबर्ट गैलोवे के साथ पहले ही दौर में बाहर हो गए थे। --------------- नंबर गेम -5 मुकाबले दोनों ने खेले हैं जिसमें से तीन अल्काराज और दो ड्रैपर ने जीते हैं -26वीं जीत है यह अल्काराज की इस सत्र की 31 मुकाबलों में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।