डीएसबी के शौचालयों को दुरुस्त करने की मांग
नैनीताल। डीएसबी परिसर में शौचालयों की स्थिति बदहाल है। छात्र नेताओं का कहना है, यदि इनकी स्थिति सुधार नहीं किया गया तो वे धराना प्रदर्शन करेंगे। डीए

नैनीताल। डीएसबी परिसर में शौचालयों की स्थिति बदहाल है। छात्र नेताओं का कहना है, यदि शौचालयों की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। डीएसबी परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए एक भी शौचालय की स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें इस्तेमाल किया जा सके। छात्र संघ सचिव हिमांशु मेहरा ने बताया कि परिसर के सभी शौचालयों की स्थिति खराब है। कुछ शौचालय चोक हैं तो कुछ में पानी ही नहीं आता। परिसर में आने वाले शिक्षकों को बेहतर शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन छात्र-छात्राओं के शौचालयों की सालों से मरम्मत तक नहीं की गई है।
छात्र नेताओें का कहना है कि जल्द ही इन शौचालयों में पानी की व्यवस्था को ठीक नहीं कराया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। इस दौरान छात्र नेता आशीष कबडवाल, तनिष्क मेहरा, करन सती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।